फूलन देवी को न्याय सपा ने दिलाया,अब निषाद समाज करे समर्थन
1 min read
रफ़्तार इण्डिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
24जुलाई 2025-शुक्रवार-
“फूलन देवी को न्याय सपा ने दिलाया,अब निषाद समाज करे समर्थन”
मुजुरी बाजार में फूलन देवी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा,समाज के सैकड़ों लोग जुटे-
महराजगंज-
“जिस बेटी ने अन्याय के खिलाफ बंदूक उठाई थी,उसे संसद भेजकर सपा ने सम्मान दिया। यह सम्मान सिर्फ फूलन देवी का नहीं, पूरे निषाद समाज का था।”
ये बातें विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय ने शुक्रवार को मुजुरी बाजार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कहीं। मौका था पूर्व सांसद फूलन देवी की 25वीं पुण्यतिथि का।
सभा स्थल पर जैसे ही फूलन देवी का चित्र मंच पर सजाया गया,लोगों की आंखें नम हो गईं।
“फूलन सिर्फ एक नाम नहीं,
एक प्रतीक थीं—शोषण के खिलाफ प्रतिकार का प्रतीक,”एक वक्ता ने भावुक होते हुए कहा।


“जो बोलते हैं,वो निभाते भी हैं”-आनंद निषाद
सभा को संबोधित करते हुए सपा के वरिष्ठ नेता आनंद निषाद ने कहा,
“आज कुछ पार्टियां खुद को निषाद समाज की पार्टी कहती हैं। लेकिन सच्चाई ये है कि वे टिकट देने में निषादों की उपेक्षा करती हैं।”
उन्होंने आगे कहा,
“अखिलेश यादव जो कहते हैं,उसे निभाते हैं। फूलन देवी पर जो अन्याय हुआ,उसका जवाब उन्होंने संसद भेजकर दिया। अब वक्त है कि निषाद समाज वोट से अपना जवाब दे।”
“लड़ाई-झगड़े से नहीं,वोट से बदलो हालात”
आनंद निषाद ने लोगों से आह्वान किया-
“अब लड़ाई-झगड़े का नहीं,सोच-समझ कर वोट करने का समय है। सपा ही आपकी अस्मिता की रक्षा कर सकती है।”
सभा में मौजूद भीड़ ने‘समाजवादी पार्टी ज़िंदाबाद’के नारे लगाकर समर्थन जताया।
सभा में सपा नेत्री सुमन ओझा ने कहा-
“फूलन देवी को सांसद बनाना समाजवादी सोच की पहचान है। महिलाओं के लिए यह प्रेरणा है कि वे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं।”
सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि-
सभा में विद्यासागर यादव,रामगोपाल यादव,अमरनाथ उर्फ लल्ला यादव,राजेश यादव,हरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी सहित दर्जनों नेता मंच पर मौजूद रहे।
सामाजिक कार्यकर्ताओं में रामनरायन यादव,अम्बिका यादव, सत्यभामा,अमरजीत साहनी,राधेश्याम निषाद,रामनिवास निषाद,डॉ.अजय निषाद,संजय निषाद,ईश्वर निषाद,सागर निषाद समेत सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।
अर्जुन यादव ने संभाली मंच की कमान-
कार्यक्रम का संचालन विधानसभा अध्यक्ष अर्जुन यादव ने किया। सभा के अंत में सभी ने फूलन देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
