युवक पर हमला पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप,न्याय की गुहार
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
“युवक पर हमला पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप,न्याय की गुहार”
06/अक्टूबर 25-सोमवार
युवक पर हमला,पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप, न्याय की गुहार
स्थान:महराजगंज (पनियरा थाना क्षेत्र)
महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बाइक से घर लौट रहे युवकों को दर्जनों महिला-पुरुषों ने घेरकर बेरहमी से पीटा और उनकी मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना को तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़ित युवक ने अब पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
घटना का विवरण-
घटना 1 अक्टूबर 2025 की शाम की बताई जा रही है। ग्राम बेनीगंज के निवासी शेषमणि चौहान ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उनके भतीजे आरएन और प्रभाकर, अपनी बाइक एमहा R1.5 और एचएफ डीलक्स से मुजुरी जागरण देखने गए थे। जागरण से लौटते समय अड़बड़हा की ओर जाने वाले रास्ते में कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे। इसी बीच शैलेन्द्र पुत्र दिनेश,भुल्लर पुत्र अज्ञात और सतेंद्र सहित लगभग दस अज्ञात महिला-पुरुषों ने युवकों को रोककर मारपीट शुरू कर दी।
पीड़ित के अनुसार विरोध करने पर हमलावरों ने गालियां देते हुए भतीजों और उनके बेटे रामशीष को डंडों से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। युवकों ने अपनी जान बचाकर मुजुरी चौकी में सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन हमलावर भाग गए और क्षतिग्रस्त गाड़ियों को कब्जे में ले लिया गया।
पुलिस निष्क्रियता पर सवाल-
शेषमणि चौहान का आरोप है कि पुलिस ने मामले में एकतरफा कार्रवाई की और पीड़ितों पर झूठे आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कर दिया। उनका कहना है कि पनियरा पुलिस उनके बेटों पर लड़की छेड़ने का झूठा आरोप लगा रही है, जबकि विपक्षी की तहरीर में ऐसा कोई जिक्र नहीं था।
वहीं,पनियरा थाना प्रभारी(एसओ)का कहना है कि जागरण में लड़की छेड़ने के मामले में तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया और मौके से भागने वाले लोगों की गाड़ियाँ तोड़ी गई।
पीड़ित ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला तो वह उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे। मामले की जांच जारी है और स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-