कांग्रेस का BLA-2 प्रशिक्षण शिविर पनियारा में संपन्न
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-
02नवम्बर-25रविवार-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजपति-महराजगंज-
कांग्रेस का BLA-2 प्रशिक्षण शिविर पनियारा में संपन्न-
वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र-
पनियरा (महाराजगंज),2 नवम्बर-25-रविवार-
नगर पंचायत पनियारा में रविवार को कांग्रेस पार्टी का BLA-2(बूथ लेवल एजेंट) प्रशिक्षण शिविर उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इसमें भाग लेकर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।



कार्यक्रम में पूर्व सांसद जितेंद्र सिंह,फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी,जिलाध्यक्ष विजय सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह, विपिन पाल,त्रिभुवन मिश्रा,गुड्डू शुक्ला,राजेंद्र यादव, इंजीनियर शिवपूजन,ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश यादव,जिला सचिव मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार,दिनेश पासवान,नगर पंचायत अध्यक्ष अफजल अहमद और जिला उपाध्यक्ष बक्शीश अली समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

hw-remosaic: false;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: Beauty ;
sceneMode: 0;
cct_value: 5428;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 195.47592;
aec_lux_index: 0;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~15: 0.0;
albedo: ;
confidence: ;
motionLevel: -1;
weatherinfo: null;
temperature: 43;

नेताओं ने कहा कि आगामी चुनावों में बूथ ही विजय की नींव है। प्रत्येक कार्यकर्ता के सक्रिय योगदान से ही कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। उन्होंने एकजुट होकर जनता तक कांग्रेस की नीतियां पहुँचाने का आह्वान किया।
शिविर में मौजूद कार्यकर्ताओं ने नेतृत्व के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त बनाने का संकल्प लिया। पूरा कार्यक्रम गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें एकता,अनुशासन और संगठन की भावना झलकती रही।

