एम.ए.एकेडमी तुर्कमानपुर में झंडारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज गोरखपुर
रिपोर्ट.गुरुचरण प्रजापति जर्नलिस्ट्स
संपर्क सूत्र.9695646163
गोरखपुर,25 जनवरी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर एम.ए.एकेडमी तुर्कमानपुर में झंडारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम एम.ए.एकेडमी और सनराइज एजुकेशनल एंड वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) के संयुक्त तत्वावधान में 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे से शुरू होगा।



झंडारोहण कार्यक्रम गोरखपुर की वरिष्ठ समाजसेविका सुधा मोदी तथा गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी डॉ.दीनानाथ सिंह द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी कुंवर अभिषेक शाही राजवंश उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिंबॉब्वे यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एवं धरा धाम इंटरनेशनल के प्रमुख डॉ.सौरभ पांडेय करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में दरगाह मुबारक खान शाहिद के इमाम मौलाना वसीम अख्तर अजीजी का विशेष वक्तव्य होगा।
झंडारोहण के उपरांत विद्यालय के बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। यह जानकारी संस्था के डायरेक्टर डॉ.मोहम्मद आकिब अंसारी एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.एहसान अहमद ने प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने समाजसेवियों,अभिभावकों एवं पत्रकारों से समय पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
रफ्तार इंडिया न्यूज डिजिटल चैनल.📰
