एक लाख का इनामी विजय प्रजापति पुलिस मुठभेड़ में ढेर, काजल हत्याकांड का था मुख्य आरोपी
1 min readगोरखपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक लाख के इनामी बदमाश विजय प्रजापति को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करके भाग रहा था. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश ढेर हो गया. मृतक बदमाश विजय प्रजापति गगहा के चर्चित काजल सिंह हत्याकांड का मुख्य हत्यारोपी था. बदमाश के कब्जे से पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है. साथ ही बदमाश के पास से सीबीआई और हरियाणा पुलिस का फर्जी आई कार्ड भी बरामद किया गया है. पुलिस का दावा है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए फर्जी आई कार्ड के जरिए बदमाश फरारी काट रहा था. जबकि मौके से बदमाश का एक साथी फरार हुआ है.
बता दें कि पुलिस ने काजल सिंह हत्याकांड मामले में नामजद दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. जबकि मुख्य आरोपी विजय प्रजापति फरार चल रहा था. हालांकि बदमाश की गिरफ्तारी के लिए एडीजी ने एक लाख का इनाम घोषित किया था. गोरखपुर के एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि गुरुवार देर रात चेंकिंग चल रही थी. इस दौरान विजय प्रजापति के संभावित ठिकाने पर जब पुलिस टीम पहुंची तो विजय ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगा. ऐसे में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया और दूसरा भाग गया. घायल बदमाश को अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उसकी शिनाख्त विजय प्रजापति के तौर पर हुई है.