गोरखपुर:महिलाओं ने दुकान से उड़ाए सोने के जेवर,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना-जाँच में जुटी पुलिस-
1 min readगोरखपुर:महिलाओं ने दुकान से उड़ाए सोने के जेवर, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
रफ़्तार इंडिया न्यूज-नेटवर्क,गोरखपुर-
Mon,13 Sep 2021 012:52 pm IST-
खजनी में सोने-चांदी की दुकान में हुई घटना,पुलिस ने शुरू की छानबीन-
गोरखपुर जिले के खजनी इलाके की एक सोने-चांदी की दुकान से रविवार को सोने के 40 हजार के झुमके चोरी हो गए।
आरोप है कि जेवर देखने आई महिलाओं ने झुमके चुराए हैं। दुकान के सीसीटीवी कैमरे में भी यह घटना कैद हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है
जानकारी के मुताबिक,कस्बा में रामजी वर्मा की रामवृक्ष रामजी सराफ नाम से सोने-चांदी की दुकान है। रविवार की दोपहर में दुकान में काफी भीड़ थी। इस दौरान चार महिलाएं आईं और गहने देखने लगीं। कुछ देर बाद महिलाएं कुछ पसंद ना आने की बात कहते हुए चली गईं। शाम को दुकान से भीड़ खत्म होने पर जब गहनों का मिलान किया जाने लगा तो उसमें एक एक झुमका गायब था। इसके बाद रामजी वर्मा ने सीसी टीवी कैमरे को देखा। तब उन्हें चार महिलाओं की याद आ गई। कैमरे में बारीकी से देखने पर दिख रहा है कि चार महिलाओं में से एक ने धीरे से झुमके को अपने पास रख लिया है। इसके बाद रामजी वर्मा ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
रफ्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-