महराजगंज-निर्माणाधीन सेमरा महराजगंज वाया गोरखपुर टोल प्लाज़ा हुआ शुरू-
1 min read महराजगंज-वाया गोरखपुर-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-यूपी-
लंबे समय से निर्माणाधीन टोल प्लाजा सेमरा राजा टोल प्लाजा गुरुवार से संचालित कर दिया गया है.अब इन रास्तों से गुजरने के लिए लोगों को टोल टैक्स देना होगा-
महराजगंज-गोरखपुर-के बीच कोई टोल नहीं था रोड काफी खराब हो जाने के कारण टोल शुरू होने में समस्या हो रही थी अब रोड बन जाने के उपरांत टोल प्लाजा संचालित कर दिया गया है जिसमें रोड चालकों के लिए 4 पहिया वाहनों के मालिकों के जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा निर्माणाधीन टोल प्लाजा महराजगंज वाया गोरखपुर निर्माण पूरा होते ही आज सुबह बृहस्पतिवार को सुबह 8:00 बजे एनएचआई टोल प्लाजा जनरल मैंनेजर मोनू पांडेय द्वारा उद्घाटन कर चालू कर दिया गया.
टोल प्लाजा मैनेजर ने फीता काटकर उद्घाटन किया-
टोल प्लाजा मैंनेजर श्यामधर पाठक ने बताया कि नेशनल हाईवे के जो भी नियम-कानून व्यवस्था हैं वही लागू होगा कोशिश रहेगी कि आने जाने वालों को कोई हमारे टोल प्लाजा से दिक्कतों का सामना ना करना पड़े और मानक के रूप में कार,जीप,ट्रक,ट्रेलर,अधिकारियों के अलग-अलग टोल फीस रखी गई है.वाहनों में फास्टैग वाहनों में लगाने के लिए सुविधा के लिए फास्टटैग लगाने की भी सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था भी किया गया है-
रफ़्तार इंडिया न्यूज चैनल-महराजगंज-