महराजगंज-यूपी-नौकरी के नाम पर कई लाख रुपये,ठगी करने का मामला प्रकाश में आया-
1 min read रफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
नौतनवा उत्तर-प्रदेश-उत्तराखंड-
आपको बताते चलें कि महराजगंज में नौतनवा(बेलभार अड्डा बाजार)
थाना-नौतनवा महराजगंज निवासी एक व्यक्ति ने विभिन्न विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करके खुलेआम नौकरी में पैसे देने वाले व्यक्तियों को पैसा ना देने व अपनी ऊंची पहुंच केबल पर अपने आप को सुरक्षित बताते हुए रंगरलिया झाड़ रहा है ताजा मामला महराजगंज जिले के नौतनवा का है.जहां भोले-भाले बेरोजगार युवाओं को युवकों को नौकरी का झांसा देकर एक व्यक्ति ने दर्जनों लोगों से लाखों-लाख रुपए एठने का मामला प्रकाश में आने से चर्चाओं का बाज़ार गर्म दिखाई दे रहा है-
शिवकुमार अग्रहरी-आरोपित व्यक्ति-
मामले की जानकारी जब रफ्तार इंडिया न्यूज़ संवाददाता को पता चला तो मामले की जानकारी के लिए पैसे दिए हुए एक व्यक्ति को पैसे के लेनदेन किस तरह से हुई यह जानने के लिए पूछताछ करना शुरू किया मामले की सच्चाई जानने के बाद रफ्तार इंडिया न्यूज़ संवाददाता द्वारा पैसे लेने वाले व्यक्ति से दूरभाष के माध्यम से बात करना चाही तो पैसे लेने वाले व्यक्ति ने मोबाइल डिस्कनेक्ट कर मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया वही मामले की जानकारी में नौतनवा थाना अध्यक्ष से पूछे जाने पर बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नही है-
मामले संज्ञान में आते ही क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-नौतनवा-