सुप्रसिद्ध समाजसेवी,शायर एवं मंच संचालक व साहित्यकार ई.मिन्नत गोरखपुरी का धरा अंम्बेडकर (धरा धाम इंटरनेशनल) नियुक्त होने पर एवं प्रथम नगर आगमन पर फूलमालाओं से स्वागत-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
ब्यूरों रिपोर्ट-गोरखपुर यूपी-
दिनांक-27/10/2021
धरा अंम्बेस्डर (धरा धाम इंटरनेशनल)नियुक्त होने पर प्रथम नगर आगमन पर मिन्नत गोरखपुरी का फूल मालाओं के साथ हुआ स्वागत
हजरत बाबा मुबारक खान शहीद रह० आ० की दरगाह पर चादर चढ़ाकर मुल्क की सलामती के लिए की गई दुआ-
गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी,शायर एवं मंच संचालक व साहित्यकार ई.मिन्नत गोरखपुरी का धरा अंम्बेडकर (धरा धाम इंटरनेशनल) नियुक्त होने पर एवं प्रथम नगर आगमन पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने फूल मालाओं के साथ के साथ स्वागत किया।
धरा धाम इंटरनेशनल के चेयरपर्सन सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय के निर्देश पर
प्रथम नगर आगमन पर ई.मिन्नत गोरखपुरी ने सुप्रसिद्ध सूफी संत हजरत बाबा मुबारक खान शहीद रह०आ०की दरगाह पर चादर चढ़ा के मुल्की सलाम की और भाईचारे के लिए दुआ की। साथ ही साथ ई.मिन्नत गोरखपुरी ने कहां की धरा धाम का उद्देश्य सभी मजहबओं को एक साथ लेकर चलना है और आपसी भाईचारा और सद्भावना को आम करना है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जो दायित्व उन्हें दिया गया है पूरी इमानदारी और श्रद्धा के साथ उसको पूरा करने की कोशिश करेंगे।
इस अवसर पर धरा धाम निर्देशक डॉक्टर एहसान अहमद, हाजी जलालुद्दीन कादरी,मोहम्मद आकिब अंसारी, फुरकान अंसारी, श्वेता मिश्रा शुभी, मोहम्मद सिराज सानू,जफर खान, अयान खान,मिनहाज सिद्दीकी, इमरान खान,राज शेख,समीर सिद्दीकी,गणेश दुबे आदि मौजूद रहे।
भावदीय-
ई.मिन्नत गोरखपुरी
धरा अंम्बेस्डर
धरा-धाम इंटरनेशनल
सम्पर्क सूत्र-8299733818
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-