हार का जश्न मनाने वालों को नसीहत: योगी बोले- पाकिस्तान का गुण गाने वालों के साथ वही सलूक होगा, जैसा सीमा पर सेना करती है
1 min readसीएम योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर हिंसा को लेकर कहा कि कानून ने अपना काम किया है और आगे भी कर रहा है। शासन ने एसआईटी गठित की है, इसकी रिपोर्ट आने दीजिए। मंत्री समेत कई लोग जेल जाएंगे। सरकार किसी को उंगली उठाने का मौका नहीं देगी।
उत्तर प्रदेश के कई जनपद में टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस बीच रविवार को एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानून को हाथ में लेने की छूट किसी को नहीं देंगे।
सीएम योगी ने सख्ती से कहा कि अगर भारत में रहेंगे तो हर हाल में अपने देश के प्रति सम्मान व्यक्त करना होगा। मैच में हार-जीत होती है, लेकिन दुश्मन देश के प्रति समर्थन व्यक्त करोगे तो उसी कठोरता से कुचल दिए जाओगे। उन्होंने कहा कि भारत में रहकर, भारत की धरती का अन्न खाकर पाकिस्तान का गुण गाओगे तो फिर उसी लायक बना दिए जाओगे, जिस लायक भारतीय सेना उन लोगों को बना देती है।
इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम का विरोध करने वालों को जनता ने जीरो बना दिया है। राम के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है। हमने कभी राम के नाम पर राजनीति नहीं की है।
सीएम योगी बोले- लखीमपुर घटना में कानून ने अपना काम किया है
सीएम योगी ने लखीमपुर हिंसा पर कहा कि घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण थी। कानून ने अपना काम किया है और आगे कर रहा है। हमने पहले ही दिन कहा था कि कानून के साथ खिलवाड़ करने की छूट किसी को नहीं देंगे। आज प्रदेश की कानून व्यवस्था देश के अंदर एक नजीर है। इसका लाभ यूपी को मिला है। उन्होंने कहा कि शासन ने एसआईटी गठित की है, रिपोर्ट आने दीजिए मंत्री भी जेल जाएंगे और भी कई लोग जाएंगे। लखीमपुर की घटना में शासन की कार्रवाई पूरी तरह निष्पक्ष है, पारदर्शी है, कहीं भी किसी को उंगली उठाने का मौका सरकार नहीं देगी।
किसी आम महिला को कांग्रेस का अध्यक्ष क्यों नहीं बना दिया जाता
यूपी चुनाव में 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देने के प्रियंका गांधी के एलान पर सीएम योगी ने कहा कि क्यों नहीं किसी आम महिला को कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया जाता है। उन्होंने कहा कि आराधना मिश्रा मोना को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दो और भी तमाम महिलाएं हैं।