उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटेट परीक्षा का आयोजन आज 28 नवंबर 2021 होना था. जिसका पेपर लीक होने के बाद, उसे रद्द कर दिया गया है. परीक्षा दो शिफ्ट्स में कराई जानी थी. पहली शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक होना था. जबकि दूसरी शिफ्ट के लिए परीक्षा दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजे तक आयोजित होनी थी. यूपी टीईटी परीक्षा के लिए इस बार करीब 21 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.
अभ्यर्थियों के परीक्षा प्रश्न पत्रों को सॉल्व करने वाले 5 शातिर साल्वरों को शाहपुर पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से दबोचा-
टीईटी का पेपर वॉट्सऐप पर लीक
यूपी के डीजी-लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि यह परीक्षा अब अगले महीने आयोजित की जाएगी. हालांकि परीक्षा की तारीख पर अभी फैसला नहीं हुआ है. प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी टीईटी का पेपर वॉट्सऐप पर लीक कर दिया गया, जिसके कारण परीक्षा रद्द कर दी गई है. अब यह परीक्षा एक बाद महीने बाद होगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले में एसटीएफ ने कई जगह छापेमारी की है और प्रयागराज तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से कई आरोपी हिरासत में लिए गए हैं. परीक्षा कराने वाली एजेंसी भी शक के घेरे में है. उन्होंने कहा कि परीक्षा कराने वाली एजेंसी ब्लैक लिस्ट की जाएगी
UPTET 2021: पेपर लीक निरस्त हुआ परीक्षा-,अब एक महीने बाद होगा एग्जाम-
निगेटिव मार्किंग नहीं
इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं, पहला पेपर कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षक बनने के लिए और दूसरा कक्षा 6 से 8वीं तक शिक्षक बनने के लिए होता है. परीक्षा में किसी भी तरह की कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होती.