7 सूत्रीय मांगों को लेकर भाकियू एवं जिला पंचायत सदस्यों द्वारा 8दिसम्बर 2021 को होगा वृहद आंदोलन महराजगंज में-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-यूपी-
जिला पंचायत महराजगंज परिसर में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र साहनी(जिला पंचायत सदस्य महराजगंज) एवं जिला महासचिव रामअशीष पासवान(भाकियू) तथा निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य प्रेम शंकर पांडे,राबिया,अनवर अली,राजेश निषाद,दुर्गा यादव,राजेश निषाद, कपिलदेव, रविन्द्र जैन, रामबेलश ओमप्रकाश, इमरान खान, सुधांशु चंद सहानी आदि तमाम भारतीय किसान यूनियन के लोगों द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर जिला पंचायत सभागार महराजगंज में अपनी 7(सात) सूत्री मांग पत्र में लिखा गया कि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी महराजगंज के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया –
मांग पत्र में लिखा गया कि जिला पंचायत महराजगंज कार्यालय में शासनादेश के विपरीत कई वर्षों से एक ही जगह तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों को हटाया जाए जिला पंचायत महराजगंज में कुछ सदस्यों के क्षेत्र में प्रस्ताव लेकर स्टीमेट बनाने पर भी कार्य की स्वीकृति नहीं दी जा रही है ना किसी भी तरह का कार्यवाही किया जा रहा एवं जिला पंचायत के आला अधिकारियों द्वारा अपने चहेतों सदस्यों को लाभ पहुंचाया जा रहा है जिला पंचायत महराजगंज के आला अधिकारियों द्वारा कुछ पंचायत सदस्यों के साथ सौतेला ब्योहार किया जा रहा है-
एवं उनके अधिकारो से बनचीत किया जा रहा है जो कि घोर अन्याय है
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भाकियू ने जांच कर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित कराएं जाने की मांग किया-
जिला पंचायत महराजगंज में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है-
मुख्यमंत्री द्वारा टीम गठित कर सच्चाई जानने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया गया है अंत में उन्होंने लिखा है कि शासन द्वारा इस मामले को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया गया तो 08/12/2021दिन बुधवार को जिला पंचायत महराजगंज में अनिश्चितकालीन धरना जिले के सभी जिला पंचायत सदस्यों द्वारा विरोध प्रदर्शन कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-यूपी-