भाकियू द्वारा बीएम सिटी एनएच 28 पर हो रहे मनमानी ढंग से निर्माण में अनियमिताओं को लेकर छः सूत्रीय मांगपत्र उप्र.सचिव एवं सड़क मंत्रालय को सौपेंगे ज्ञापन-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-यूपी-
आवश्यक सूचना –
कल दिनांक 6/12/2021 सोमवार को क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को लेकर B M सीटी मार्ग एनएच कैम्पियरगज से परतावल तक रोड पर ठीकेदारों द्वारा सरकारी धन गंडागोल के खेल को घोर अनियमितता के बाबत ठिकेदार द्वारा एनएच 28 के निर्माण में काफ़ी अनियमितता को देखते हुए भाकियू ने कार्य को अधूरा छोड़ने एवं ठिकेदार द्वारा सरकारी धनों के दुरुपयोग,मनमानी भ्रष्टाचार के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन महराजगंज प्रतिनिधि मंडल,मुख्य सचिव सड़क एवं परिवहन मंत्रालय उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को संबोधित गोरखपुर में आवश्यक बैठक करते हुए छःमांग पत्रों के माध्यम से अधिशासी अभियंता अधिकारी एनएच गोरखपुर को मांगपत्र सौपेंगे-
जिससे एनएच पर भारी मात्रा में हो रहे भ्रष्टाचार चार का गंदे खेल को उज़ागर किया जा सके जिसमें मुख्य रूप से भाकियू जिला महासचिव रामअशीष जिला महराजगंज भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं सहित सूचना प्रेषित करेगी-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज यूपी-