भ्रष्टाचार चार के भेंट चढ़ रहे एनएच328 के निर्माण कार्य में अनियमितताओं को लेकर भाकियू ने सरकार को सौंपा शिकायती पत्र-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-चैनल महराजगंज-यूपी-
ब्यूरों रिपोर्ट-महराजगंज-गणेश कुमार-अधिवक्ता/पत्रकार-महराजगंज यूपी-
भारतीय किसान यूनियन जनपद महराजगंज द्वारा बीएम सिटी मार्ग एनएच328 के निर्माण में लागातार हो हो रहें कामों में भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ रहे एनएच 328 को देखते हुए भाकियू के जिला महासचिव रामअशीष एवं संगठन के कार्यकर्ताओं सहित अपनी पांच सूत्रीय मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को जिलाधिकारी महराजगंज के माध्यम से शिकायती ज्ञापन पत्र सौपा-
भाकियू के जिला महासचिव ने तमाम पत्रकारों को बताया कि काफी दिनों से क्षेत्र के तमाम लोगो द्वारा सड़क “निर्माण कंपनी अनमोल कंट्रक्शन” के पेटीदार ठीकेदार राणा सिंह,रविन्द्र प्रताप शाही ठीकेदार द्वारा राजनैतिक संरक्षण में सरकारी धन का बंदर बाँट खाना पूर्ति कर एनएच सड़को का निर्माण कराया जा रहा है-
अपनी टूटी हुई हाल में टूटी पुलिया अपनी आँशु लिए बड़े वाहनों के आवा-गमन से वाहनों के थपेड़ों के बीच ठोकरे खा-खा कर जर्जर(बूढ़ी)हो चली है-
सरकार के काफ़ी हद तक इन रोती हुई सड़को एवं ब्रिटिश हुकुमतों के समय के बने पुलिया के हाल को सुधारने के लिए रात-दिन एक कर आवागमन के मार्गों को दुरूस्त करने सरकार धन को पानी की तरह बहा रही है कि ताकि भारत मे सड़को का जाल बनाकर भारत के विकास को और गति प्रदान किया जा सके .लेकिन बड़ी पेट वाले ठीकेदारों एवं कंपनियों द्वारा सरकारी धनों का बंदरबाट कर अपनी-अपनी पेट भरने में देश की तरक्की समझ रहें हैं-
वहीं मुख्यमंत्री के शहर में बड़े पैमाने पर ठीकेदारों द्वारा छलावा कर सड़क निर्माण में कम मैटेरियल एवं मानक विहीन सड़को को बनाने में कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहते हैं-
ताज़ा मामला कैम्पियरगंज वाया मुजुरी,पनियरा,परतावल के मार्गों में ब्रिटिश शासन से ही पड़ी पुलिया घड़ियाल के आँशु गिराने में मजवूर नजर आ रहें हैं.वही ठीकेदारों द्वारा रोड के निर्माण एवं सड़क के किनारे नालियों के निर्माण में काफी अनियमिताओं के साथ पूर्ण काम आनन-फानन में पूरा कर धन निकासी के लिए भरपूर प्रयास करने का खेल चला रहें हैं और सरकारी धन को हथियाने के लिए
कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहते हैं-
बीएम सिटी मार्ग एनएच328 के कार्यो को लेकर क्षेत्र में कई बार आवाज उठाई किंतु ठेकेदारों द्वारा अपनी ऊँची पकड़ सरकार में बताते हुए सरकारी धन का ख़ूब बंदरबाट कर रहे हैं. इनसब मामलों को गंभीरता से लेते हुए भाकियू के कार्यकर्ताओं द्वारा आज मंगलवार को जिलाधिकारी के माध्यम से शिकायती पत्र सरकार को सौंप कर रोड निर्माण एवं नाली निर्माण में हो रहे घोर भ्रष्टाचार को उज़ागर करने के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा-
और अपनी शिकायती माँग पत्र में भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ टीम गठन कर जाँच कराने की मांग किया-
भाकियू ने अपनी शिकायती मांग पत्र में लिखा कि अगर जाँच कर इन भ्रष्टाचारियों के ख़िलाफ़ कोई कार्यवाही नही किया गया तो भारतीय किसान यूनियन द्वारा बृहद आंदोलन के तरफ़ क़दम बढ़ाने पर मजवूर होगी-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-चैनल महराजगंज-यूप/उत्तराखंड-