बीएचयू के नवनियुक्त कुलपति के खिलाफ कैंपस में लगाए ‘लापता वीसी’ के पोस्टर
1 min readवाराणसी, बीएचयू परिसर एक बार फिर सियासी रूप से सक्रिय हो उठा है। बीएचयू के परिसर में अब लंबे समय से कुलपति की गैर मौजूदगी को लेकर छात्र संगठनों की ओर से आरोप प्रत्यारोप के साथ ही वीसी के खिलाफ गुमशुदगी और पोस्टर वार भी शुरू कर दिया गया है। परिसर में पूर्व में भी कुलपति के नियुक्ति के बाद भी पदभार ग्रहण न करने को लेकर भी तरह तरह की परिसर में चर्चा शुरू हो गई है। महामना की जयंती के मौके पर भी परिसर में कुलपति के मौजूद न रहने और आयोजनों को लेकर उनकी अरुचि को छात्र मुद्दा बना रहे हैं।
एनएसयूआइ बीएचयू इकाई ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो. सुधीर के जैन के खिलाफ अभी से ही मोर्चा खोल दिया है। इकाई शुरू से ही प्रो. जैन पर आक्रामक दिखने के साथ ही सियासी रणनीति भी तैयार कर रही है। हालांकि, कुलपति ने पूर्व में ही स्पष्ट कर दिया है कि वे जनवरी के दूसरे सप्ताह के बाद पदभार ग्रहण करेंगे। इसी बीच रविवार को तो परिसर के कई स्थानों परे कुलपति के लापता होने के पोस्टर लगा दिया। इससे पहले थाने में गुमशुदगी के लिए तहरीर भी दी था। इकाई के अध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि कुलपति को नियुक्त हुए एक महीने से ज्यादा हो गए, लेकिन उन्होंने ने अभी तक कार्यभार नहीं ग्रहण किया है। बतााय कि इसी के खिलाफ जगह-जगह लगाकर लोगों से ढूंढने की अपील की गई है।
बीएचयू परिसर में कई जगहों पर पोस्टर लगने की वजह से परिसर में रविवार को काफी गहमागहमी रही तो सोमवार को परिसर पूरी तरह से खुलने के बाद छात्रों और विभागों के कर्मचारियों को भी पोस्टर नजर आया। पोस्टर के साथ ही कुलपति की फोटो लगाकर उनको खोजने की अपील की गई है। लापता वीसी के पोस्टर के साथ कुछ स्थानों की तस्वीरें भी छात्र संगठन द्वारा इंटरनेट मीडिया में वायरल की जा रही हैं।