गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रों ने लगाया कुलपति के उपर तानाशाही का आरोप
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़
गोरखपुर विश्वविद्यालय में पीएचडी के छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार किया और कुलपति के ऊपर तानाशाही का आरोप लगाया छात्रों का कहना है कि सत्र 2019-20 Pre Ph.D दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय Pre-Ph.D परीक्षा प्रथम प्रश्नपत्र दिनांक 07/01/2022 को होनी थी जिसमें हमसे लिखित परीक्षा करायी जानी थी।
किन्तु प्रारूप के विपरीत 45 नम्बर की बहुविकल्पीय तथा 20 नम्बर की लिखित थी जिसकी जानकारी 45 नम्बर की हमें विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नहीं दी गयी थी । 45 नम्बर का पेपर हमारे पाठ्यक्रम के बाहर का पुछा गया था । अतः हम शोधार्थी अवसाद में आकर परीक्षा का बहिष्कार किये व परीक्षा का से बाहर चले आयेक्योंकि पेपर पढ़ाए हुए प्रश्न पत्र सेलबस से नही दिया गया था
जिससे छुब्ध होकर शोधकर्ताओं द्वारा पेपर का बहिष्कार करते हुए जांच कर विभागा ध्यक्षों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करने के मांग पर अड़े हुए है-
विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ उचित कार्यवाही करते हुये अध्यादेश 2018 विभाग द्वारा पढ़ाये गये पाठ्यक्रम के अनुसार यथाशीघ्र करवाने का गुहार लगाई है-|