उत्तर प्रदेश की वो 8 सीटें जहां 2017 में जीत-हार का अंतर 1000 वोटों से कम का था, जानें किस पार्टी को मिली थीं कितनी सीटें
1 min readउत्तर प्रदेश चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. सभी दल मैदान में आ गए हैं. प्रदेश में विधानसभा चुनाव 7 चरणों में कराए जाएंगे. आइए जानते हैं कि 2017 के विधानसभा चुनाव में 1 हजार या उससे कम वोटों के अंतर से किस पार्टी ने कितनी सीटें जीती थीं. साल 2017 के चुनाव में कुल 8 सीटें ऐसी थी, जिन पर हार और जीत का अंतर एक हजार या उससे कम वोटों का रहा था. इन 8 सीटों में से 4 सीटें बीजेपी ने, बसपा ने 2 सीटें और 1 सीट समाजवादी पार्टी ने जीती थीं. इनमें से 4 पर बसपा, 3 पर सपा और राष्ट्रीय लोकदल 1 सीट पर दूसरे नंबर पर रही थी. इस चुनाव के बाद प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने वाली बीजेपी इन 8 सीटों में से जिन 3 सीटों पर हार गई थी, उनमें से वह किसी भी सीट पर दूसरे नंबर पर नहीं रही थी.
वो 5 सीटें जहां बीजेपी ने दर्ज की थी जीत
एक हजार या एक हजार से कम के अंतर से जिन 5 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी, वो सीटें ये हैं- रामपुर मनिहान में बीजेपी के देवेंद्र कुमार नीम 595 वोटों से जीते, मीरापुर में बीजेपी के अवतार सिंह भड़ाना 193 वोटों से जीते, श्रावस्ती से बीजेपी के राम फेरन 445 वोट से जीते, डुमरियागंज से बीजेपी के राघवेंद्र प्रताप सिंह 171 वोट से जीते थे, मुहम्मदाबाद गोहाना (सुरक्षित) से बीजेपी के श्रीराम सोनकर 538 वोट से जीते थे.
वहीं बसपा ने जो सीटें जीतीं उनमें मांट में बसपा के श्याम सुंदर शर्मा 432 वोट से जीते और मुबारकपुर में बीएसपी के शाह आलम ऊर्फ गु़ड्डू जमाली 688 वोट से जीते थे. सपा के अंबरीश सिंह पुष्कर मोहनलालगंज में 530 वोट से जीते थे.
साल 2017 के विधानसभा में बीजेपी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था. उसने अकेले के दम पर 312 सीटों पर जीत दर्ज की थी. अगर इसमें उसके सहयोगी अपना दल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदर्शन को भी जोड़ दिया जाए तो यह संख्या 325 हो जाती है.