जलपाईगुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतरीं,5 लोगों की मौत और कई घायल-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-दिल्ली
डेस्क समाचार-
LAST UPDATED:Jan.13,2022,6:30 p.m.
Breaking: जलपाईगुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतरीं,3 लोगों की मौत और कई घायल-
Train Accident:पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतर गई। अब तक मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान से गुवाहटी जाने वाली बीकानेर एक्सप्रेस,मैनागुड़ी में दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। हादसे में 3 लोगों की मौत और कई सवारियों के घायल होने की खबर है। इस हादसे में 4-5 डिब्बे में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि हादसे में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं और मृत्यु की आशंका भी जताई जा रही है। ये इलाका नॉर्थ इस्ट फ्रंटियर में आता है। हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर रेल अधिकारी लागातार पहुंच रहे हैं और स्थिति की जानकारी हासिल की जा रही है। ट्रेन दुर्घटना के बाद पूरे इलाके में हाहाकार मचा हुआ है। लोग अभी भी डिब्बे में फंसे हुए हैं और लोगों को बचाने का कार्य चल रहा है-
ट्रेन संख्या 15633 बीकानेर एक्सप्रेस मंगलवार की रात राजस्थान के बीकानेर से रवाना हुई थी। गुरुवार सुबह 5:44बजे ट्रेन पटना रेलवे स्टेशन से चलकर दोपहर 2 बजे किशनगंज पहुंची थी और वहां से गुवाहाटी के लिए रवाना हुई थी। ये ट्रेन करीब 5 बजे दुर्घटाग्रस्त हुई। दुर्घटना मैनागुड़ी के पहले दोमोहानी के पास हुई है। अलीपुरद्वार डीआरएम दिलीप कुमार सिंह ने बताया’प्राथमिक स्तर पर जानकारी मिली है।हम लोग घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं। हम लोगों की प्राथमिकता घायल लोगों को बाहर निकालना है। चार कोच के पलटने की सूचना है। राहत के लिए अलग-अलग टीम लोकेशन पर पहुंच गयी है।’
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-डेस्क-दिल्ली-