एसपी सिटी एवं अर्द्धसैनिक वालों द्वारा सघन चेकिंग अभियान जारी-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
एसपी सिटी के नेतृत्व 78 बैरियर पॉइंट का अर्धसैनिक बलों के साथ किया चेकिंग-
गोरखपुर। सामान्य निर्वाचन 2022 विधानसभा को शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न कराने के लिए गोरखपुर जनपद में 5 कंपनी अर्धसैनिक बल और पीएसी के जवान अपने अपने दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करते हुए जिला पुलिस की मदद करने के लिए सदैव तत्पर है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार मोबाइल ऐप के जरिए जनपद में 78 बैरियर पॉइंट बनाए गए हैं जो नेट के जरिए कहीं से भी उस बैरियर पॉइंट पर ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की गतिविधियों के बारे में जानकारियां उपलब्ध करा कर ड्यूटी करने वाले कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश दे सकते हैं उसी के तहत आज पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार के नेतृत्व में अर्धसैनिक बलों और पीएसी जवानो के साथ जनपद में बनाये गये 78 वैरियर पॉइंट का चेकिंग कर अर्धसैनिक बलों व पीएसी जवानों को बनाए गए वैरियर पॉइंट के महत्व को समझाया कैसे इन प्वाइंटों पर रहने वाले जवानों की निगरानी मोबाइल इंटरनेट के जरिए कहीं से भी निगरानी सुचारु रुप से की जा सकती है जो वर्तमान में मोबाइल एप बैरियर पाइंट को पूरे रेंज में लागू कर दिया गया है यह बहुत ही कारगर साबित हो रहा है अगर सही तरीके से सुपर विजन में संचालित होता रहा तो कील का पत्थर वैरियर प्वाइंट साबित होगा और अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने में कारगर साबित होगा। चेकिंग के दौरान कोविड-19 का पालन करते हुए मतदान करने हेतु आम जनमानस को उत्साहित किया गया कि आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन कर बनाए गए अपने-अपने मतदान स्थलों पर मतदान कर सशक्त राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-