एडीजी जोन नामांकन स्थल का किया निरीक्षण एसपी सिटी व सीओ कैंट भी रहे मौजूद-
1 min read 
                रफ्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
ब्यूरों-रिपोर्ट-गोरखपुर-
एडीजी जोन नामांकन स्थल का किया निरीक्षण-
एसपी सिटी व सीओ कैंट भी रहे मौजूद-
गोरखपुर। सामान्य निर्वाचन 2022 विधानसभा नामांकन के छठवे चरण की प्रक्रिया 4 फरवरी से प्रारंभ हो रहा है कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए एडीजी जोन अखिल कुमार पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार के साथ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नामांकन स्थलों का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया एडीजी जोन ने अपने मातहतों को निर्देशित किया कि नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ वन प्लस 2लोग ही नामांकन के दौरान जा सकते हैं इसके अलावा कोई भी प्रत्याशी के साथ नामांकन स्थल तक नहीं जा सकता है-
कानून सबके लिए एक बराबर है निर्वाचन आयोग के आदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाएगा जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी विजय किरन आनंद के निर्देशन पर कलेक्ट्रेट परिसर सहित नामांकन स्थल के सभी कक्ष को सीसी कैमरे से लैस किया गया है सभी प्रक्रिया सीसी कैमरे की निगरानी में रिकॉर्ड होती रहेंगी जिससे बाद में किसी पार्टी द्वारा किसी के ऊपर आरोप प्रत्यारोप ना लगाया जा सके नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का पूरा पुख्ता इंतजाम किया गया है.
पीएसी पुलिस व रिटर्निंग अफसर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन बखूबी करेंगे जिससे नामांकन प्रक्रिया सकुशल संपन्न कराकर मतदान व मतगणना सकुशल संपन्न कराया जा सके।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-

 
                                 
                                