प्रेम जाल में फंसाकर युवती को,दहेज़ के लिए प्रेमी युवक ने किया जलाकर मारने का प्रयास-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-
ब्यूरों-रिपोर्ट-पनियरा-
पनियरा-महराजगंज-
प्रेम जाल में फंसा कर युवक ने किया शादी-
तक़रीबन10 महीने बीतने के बाद दहेज़ के लिए किया उत्पीड़न-
महिला की पनियरा थाने में शिकायत दर्ज-
प्रतीकात्मक तस्वीरें:
पनियरा थाने अंतर्गत प्रेम विवाह कर पति द्वारा महिला को दहेज के लिए मारने पीटने का मामला प्रकाश में आया जहाँ महिला ने बताया कि रिना पुत्री भागीरथी चौहान,ग्राम बरगदवा, थाना- चिलुआ ताल,जनपद- गोरखपुर की निवासी है. प्रेम जाल में फंसा कर रविन्दर चौहान पुत्र कैलाश ग्राम-रानीपुर टोला पड़ रहवा थाना पनिपरा जनपद महराजगंज ने मुझसे शादी किया.
शादी के बाद से कुछ महीने के बाद से ही दहेज के लिये मेरे पति रविन्दर और मेरी सास धानमती देवी पत्नी कैलाश चौहान व देवर धर्मेन्द्र पुत्र लैलाश व मेरे ससुर कैलाश चौहान आए दिन गाली-गलौज देते है.और विरोध करने पर पूरा परिवार मिलकर मारते-पिटते है.
और मेरे दूध पीते बच्चे को भी छिन लिये है.
बीते शुक्रवार को-12-02-2022को समय सुबह तक़रीबन 3 बजे मेरा हाथ-पैर बांध करके मारेते-पिटते जलाने का प्रयास भी किए.
बचाव में आए मेरे बहन बहनोई और माँ को भी गाली गुप्ता देते हुए मारे-पिटे,और आए दिन मेरे ससुराल वालों से जान माल का खतरा बताते हुए रीता ने पनियरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-