आज सातवें चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर कुल 613 उम्मीदवारों की क़िस्मत होगी बख्शें में बंद-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-उत्तर-प्रदेश-
ब्यूरों रिपोर्ट-गोरखपुर-
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में आज सातवें और आखिरी चरण का मतदान सुबह से जारी है.आज सातवें चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर कुल 613 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे. इनमें SBSP अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर(जहूराबाद-गाजीपुर) धनंजय सिंह (मल्हानी-जौनपुर) जेडी (यू) के उम्मीदवार के बेटे अब्बास अंसारी मऊ सदर सीट से राजनेता बने मुख्तार अंसारी शामिल हैं. वहीं आज राजनीतिक दलों के कई दिग्गज नेता भी वोट डालने अपने-अपने क्षेत्र से पहुंचे और जनता से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की.
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मिर्ज़ापुर के एक बूथ पर मतदान करने पहुंची थी.इस दौरान उन्होंने कहा कि’मैं पूरी तरीके से आश्वस्त हूं कि यहां हम सभी पांचों सीटे जीतेंगे.लोकतंत्र के इस महापर्व में मिर्ज़ापुर NDA गठबंधन की जीत ही सुनिश्चित करने जा रहा है.विकास की दृष्टि से मिर्ज़ापुर ने कई परियोजनाओं को आते हुए देखा है.
रफ़्तार इंडीया न्यूज़-यूपी-