वाराणसी में मतगणना स्थल पहड़िया मंडी से दो वाहन में ईवीएम ले जाते समय राजनैतिक दल ने पकड़ा-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज़-बनारस-
वाराणसी में मतगणना स्थल पहड़िया मंडी से दो वाहन में ईवीएम ले जाते समय सपाइयों ने पकड़ा,हंगामा
UP Election 2022 वाराणसी में मतगणना स्थल पहड़िया मंडी में ईवीएम जमा होने के ठीक अगले दिन शाम को दो वाहन से ईवीएम ले जाते समय समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने ईवीएम से लदे दोनों वाहनों को पकड़ने के बाद धरना प्रदर्शन शुरू कर जिले में मंगलवार की शाम समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पहड़िया मंडी से ईवीएम दो वाहन में भरकर बाहर ले जाने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन और हंगामा शुरू कर दिया।
पहड़िया मंडी में ही ईवीएम को सोमवार की रात जिले भर से संकलित कर एक जगह रखा गया था। ईवीएम को दो वाहन में भरकर बाहर ले जाने के आरोप में सपाइयों ने हंगामा कर दिया तो प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर सपाइयों को समझाने में जुट गए। पहड़िया मंडी में दो वाहन पर ईवीएम लदकर कहीं जा रहा था कि मौके पर मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने उसे रोक लिया। ईवीएम लदे दोनों वाहनों को पकड़ने के बाद सपाइयों ने हंगामा शुरू कर दिया। वहीं मौके पर पहुंचे अधिकारियों का कहना था कि यह ईवीएम कल मतगणना की ट्रेनिंग के लिए यहां से यूपी कालेज ले जाया जा रहा था।
इस पूरे मामले में रफ्तार इंडिया न्यूज सम्वाददाता के पूछे जाने पर बताया कि जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण हेतु यह सभी ईवीएम मंडी स्थित अलग खाद्य गोदाम में बने स्टोरेज से यूपी कॉलेज जा रही थी,कुछ राजनैतिक लोगों ने वाहन को रोक कर उसे चुनाव में प्रयुक्त ईवीएम कह कर अफवाह फैलाई है। कल काउंटिंग ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की द्वितीय ट्रेनिंग है और हैंड्स ऑन ट्रेनिंग हेतु ये मशीन ट्रेनिंग में हमेशा प्रयुक्त होती है। जो ईवीएम चुनाव में प्रयुक्त हुई थीं वे सब स्ट्रांग रूम में सीआरपीएफ के कब्जे में सील बंद हैं और उसमें सीसीटीवी की निगरानी है जिसे सभी राजनैतिक दलों के लोग देख रहे हैं।
रफ्तार इंडिया न्यूज-वाराणसी-