खाता,आधार से लिंक हुए बिना नही मिलेगा पेंसन-
1 min read नई व्यवस्था:आधार से खाता लिंक हुए बिना नहीं मिलेगी पेंशन,पारदर्शिता बनाए रखने के लिए शासन ने लिया निर्णय-
महराजगंज जिले में समाज कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित वृद्धापेंशन के 96616 लाभार्थी हैं। इसमें बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिनका खाता आधार से लिंक नहीं है। आधार से लिंक हो जाने से संबंधित पेंशनर किन-किन योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं इस बात की जानकारी हो सकेगी।
[3/10,08:50]R.India News-गोरखपुर-समाज कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थी सावधान। शासन ने पेंशन वितरण को पारदर्शी करने के लिए व्यवस्था में थोड़ी सी तब्दीली की है।अब खाता के आधार से लिंक हुए बिना पेंशन की धनराशि नहीं मिलेगी। महराजगंज में भारी संख्या में ऐसे लोग हैं जिनका खाता आधार से लिंक नहीं है।
गोरखपुर में वृद्धावस्था पेंशन के हैं 96616 लाभार्थी-
[3/10,08:51]R.India News:महराजगंज जिले में गरीब रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को आर्थिक रूप से सहयोग के उद्देश्य से वर्तमान में एक हजार रुपये प्रतिमाह शासन द्वारा पेंशन दी जाती है। यह धनराशि तीन किस्तों में चार बार लाभार्थियों के खाते में सीधे भेजी जाती है। समाज कल्याण विभाग में पंजीकृत 96616 बुजुर्ग पेंशन योजना के तहत लाभान्वित हो रहे हैं। इसमें बड़ी संख्या में ऐसे भी लाभार्थी हैं, जिनका खाता आधार से लिंक नहीं है। आधार से लिंक हो जाने से जहां इस बात की भी जानकारी हो सकेगी कि संबंधित पेंशनर किन-किन योजना से लाभान्वित हो रहे हैं, वहीं पारदर्शिता भी आएगी
[3/10,08:51]R.India News: 38031 पेंशनरों की धनराशि लटकी-
महराजगंज जिले में 38031 वृद्धावस्था के पेंशनरों की धनराशि तीन माह बाद भी खाते में नहीं पहुंच सकी है। पूर्वांचल बैंक के बैंक आफ बड़ौदा में विलय के बाद आइएफएससी कोड बदलने से यह समस्या उत्पन्न हुई है। जिसे अभी तक ठीक नहीं कराया जा सका। पेंशनर धनराशि के इंतजार में रोज विभाग का चक्कर लगा रहे हैं।
अधिकारीयों द्वारा बताया गया-
[3/10,22-08:51] समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पांडेय ने बताया कि अप्रैल से पेंशन का वितरण शासन से आधार बेस किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसलिए सभी पेंशनरों को सुझाव दिया गया है कि वह अपने बैंक शाखाओं से संपर्क कर खाते से आधार सीडिंग, लिंक का कार्य तत्काल करा लें। खंड विकास अधिकारी और प्रधानों के माध्यम से भी पेंशन के लाभार्थियों तक यह संदेश पहुंचाया जा रहा है।
रफ्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-