भाजपा ने अपने विपक्षियों को किया क्लीन बोल्ड,चार सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-यूपी-
रिपोर्ट-गुरुचरण प्रजापति-महराजगंज-यूपी-
महराजगंज में सपा,बसपा को क्लिन बोल्ट कर जीत की रेस में सबसे आगे.
भाजपा के चार विधायकों ने मारी बाजी-
विपक्ष के खट्टे हुए दांत-
कोंग्रेश प्रत्याशी ने फरेंदा विधानसभा प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी ने कांटे की टक्कर में जीत दर्ज किया और फरेंदा के समस्त जनता का आभार व्यक्त किया-
(कांग्रेस पार्टी के विधायक फरेंदा वीरेंद्र चौधरी की फाइल फोटो)
आपको बताते चलें कि आज पनियरा से ज्ञानेंद्र सिंह ने ऐतिहासिक जीत दर्ज किए रफ्तार इंडिया न्यूज से बात करते हुए उन्होंने बताया कि जनता ने मेरे सरल विचार व विकास को देखते हुए वोट किया-
जनता ने मुझे अपना सेवक समझा और राज्य व केंद्र में डबल इंजन के सरकार के विकास के गंगा के आगे विपक्षी दलों का सुपरखा साफ़ हो गया-
(पनियरा भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह का फ़ाइल फ़ोटो)
सदर विधायक जयमंगल कनौजिया ने कहा हमारे ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर सदर के समस्त जनता का आभार व्यक्त करता हूँ और जनता के विकास के कार्यों में कभी पीछे नही हटूँगा.
(सदर भाजपा विधायक जयमंगल कनौजिया का फ़ाइल फ़ोटो)
वहीं सिसवा विधानसभा के विधायक प्रेम सागर पटेल ने रफ्तार इंडिया न्यूज़ के माध्यम से सिसवां में जीत दर्ज करने के बाद जनता को अपनी जीत की,जीत नही सिसवां के जनता की जीत बताया-
(सिसवा भाजपा विधायक प्रेमसागर पटेल का फ़ाइल फ़ोटो)
एवं नौतनवा से निषाद एवं भाजपा के गठबंधन के प्रत्याशी ऋषि मणि त्रिपाठी ने रफ्तार इंडिया न्यूज चैनल के माध्यम से नौतनवा की जनता का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र का चौमुखी विकास करने का बात कहा.
(नौतनवा से भाजपा के गठबंधन से विधायक ऋषि मणि त्रिपाठी- फ़ाइल फ़ोटो-)
महराजगंज जिले के समस्त प्रशानिक अधिकारियों को सकुशल मतगड़ना संपन्न कराने पर जीते हुए प्रत्यशियों द्वारा आभार व्यक्त किया गया-
रफ्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-