पनियरा में मोटरसाइकिल के आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत.
1 min readप्रतिमात्मक फोटो-
रफ्तार इंडिया न्यूज-पनियरा-महराजगंज-
पनियरा थाना क्षेत्र के बसडीला बाजार के समीप दो अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवारों के बीच आमने–सामने की भीषण टक्कर में एक ब्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी,दूसरा व्यक्ति गम्भीर रूप से बुरी तरह घायल हो गया.
सूत्रों के मुताबिक़ के अनुसार ग्राम सभा सोहास निवासी रामसकल तक़रीबन 40 वर्ष की दुर्घटना के बाद मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.
ग्राम सभा गेंहुअना निवासी बबलू उम्र तक़रीबन 20 वर्ष जो गम्भीर रूप से चोटिल है.
घायल बबलू का इलाज कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पनियरा पर ले जाया गया जहाँ हालत गम्भीर देख डॉक्टरों ने तत्काल मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर कर दिया.
खबर लिखे जाने तक पनीयरा पलिस मौके पर पहुँच कर कार्यवाही में जुटी गई है-
इस पूरे मामले में एसओ पनियरा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले में तहरीर अभी प्राप्त नही हुआ है तहरीर मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी-
रफ्तार इंडिया न्यूज-पनियरा-महराजगंज-