अबीर-गुलाल के रंग के तंज में,दो समुदायों में भीषण मारपीट-
1 min read
अबीर-गुलाल के रंग के तंज में,दो समुदायों में भीषण मारपीट-
श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बैरियां का मामला-
परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैरियां में शनिवार को होली मनाने के दौरान दो समुदायों में मारपीट हो गया मारपीट में कुछ लोगों के घायल होने की सूचना हैऔर कुछ लोगों को गंभीर चोटें भी आई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बैरियां में शनिवार को होली मनाने के दौरान डीजे बजाते हुए जुलूस निकाला गया था.इसमें सैकड़ों युवक अबीर-गुलाल उड़ाते हुए हाथियों की चाल में चल रहे थे।
आरोप है कि जुलूस जब बैरियां स्थित मस्जिद के पास जुलूस पहुंचा तो अबीर व गुलाल के छींटे मस्जिद की दीवार पर चले गए। जिसका एक समुदाय के लोगों ने विरोध किया जिसे लेकर मामला तूल पकड़ लिया और दो पक्षों में मारपीट हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मामले में क़ाबू पाया एवं मामले को शांत कराया-
इस पूरे मामले की जानकरी के लिए रफ्तार इंडिया न्यूज संवाददाता द्वारा थाना निरीक्षक आनन्द कुमार गुप्ता से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। गांव में अब कोई तनाव नहीं है। दोनो पक्षों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।
रफ्तार इंडिया न्यूज़-श्यामदेउरवा-महराजगंज-