जयश्रीराम के नारे पर पुलिसकर्मी ने ग्रामीण को पिटा-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज-अम्बेडकर नगर-लखनऊ-
ब्यूरों-रिपोर्ट-लखनऊ-डेस्क-
अंबेडकरनगर-जनपद के सम्मनपुर थाना पुलिस का एक वीडियो ख़ूब वायरल होता हुआ नज़र आ रहा है-
जिसने पूरे पुलिस प्रशासन को शर्मसार कर दिया.
बीते18-03-22 शुक्रवार को अम्बेडकर नगर पुलिस की वीडियो शोसलमीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है.
एक तरफ जहां होली त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैदी से खड़ा था वहीं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी अम्बेडकर नगर की देखरेख में पूरे जिले में शांति के साथ होली त्यौहार को संपन्न कराना चाहती थी वही पुलिस अधीक्षक के अरमानों पर पानी फिरता हुआ सम्मनपुर थाने का यह दबंग सिपाही प्रवीण यादव(प्रमेन्द्र यादव) ने अपनी अमानवीय मानसिकता का परिचय देते हुए सांप्रदायिक सौहार्द (माहौल)खराब करने का प्रयास किया।
पीड़ित ने सम्मनपुर थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि कांस्टेबल परविंदर यादव ने“जय श्रीराम”का नारा लगाने से मना किया और फिर भद्दी-भद्दी गालियां दी इतना ही नहीं लाठी से मारने लगा और फिर पुलिसिया रौब जमाते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी तक दे डाली। जिसके बाद ग्रामीणों मैं आक्रोश व्याप्त हो गया ग्रामीणों ने थाने का घेराव भी किया किंतु वहां से खदेड़ दिए गए। कांस्टेबल परविंदर यादव पर पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक से कड़ी क़ानूनी कार्रवाई करने की मांग की है-
मामले की पूरी जानकारी के लिए रफ्तार इंडिया न्यूज-संवाददाता द्वारा इस पूरे मामले में जनकारी के लिए दूरभाष के माध्यम से एसपी आलोक प्रियदर्शी से बात की तो उन्होंने बताया कि मामला अभी जाँच के दायरे में है जांच में दोषी पाए जाने वालों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही की जाने की सूचना दे दी जाएगी-
रफ्तार इंडिया न्यूज-अम्बेडकरनगर-लखनऊ-