महराजगंज-“ऑपरेशन रियर्स” के तहत जाम छलकाने वाले168लोगों पर क़ानूनी कार्यवाही-
1 min read
रफ्तार इंडिया न्यूज़ महाराजगंज-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-गुरुचरण प्रजापति-महराजगंज-
महराजगंज-जिले के एसपी प्रदीप गुप्ता ने गौरव जायसवाल हत्याकांड के बाद काफी एक्शन में नजर आ रहे हैं आपको बताते चलें कि बीते सोमवार को नपा अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जयसवाल के भतीजे को मॉडल शॉप पर एक दोस्त द्वारा अनबन होने पर गोली मार दी थी जिनकी मौके पर ही मौत हो गई बाबत इस बात से एक्शन में आए एसपी प्रदीप गुप्ता “ऑपरेशन रियर्स” अभियान के तहत कानूनी कार्यवाही में जुट गई है.
जाम-छलकाने वाले शराबियों को शराब की दुकान के बाहर और आसपास की दुकानों में बैठकर दारु पीने वालों का धरपकड़ जारी है बीते बुधवार की रात तक पुलिस ने ऐसे जाम छलका आने वाले शराबियों को 168 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर दी.
बता दें कि चिउरहा शराब की दुकान के पास अधिवक्ता भाजपा नेता गौरव जयसवाल की हत्या के बाद पुलिस शराब की दुकान के बाहर होटल वाले ठेले वाले दुकानदारों को निर्देश देते हुए अपनी दुकान के आसपास अनायास बैठे लोगों को व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने की बात कही.
वही सभी थाना प्रभारीयों को ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर कानूनी कार्यवाही करने का दिशा निर्देश दिया है और विभिन्न मॉडल सांपों का सघन चेकिंग अभियान चलाकर एसपी प्रदीप गुप्ता ने इन दुकानों के आसपास जाम छलकाने वाले-
इन शराबियों पर विभिन्न थाने के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की गई है–
कोतवाली थाने 20,घुघुली थाना20,निचलौल थाने 20,नौतनवा थाना 41,सिंदुरिया थाने10पुरन्दरपुर-21,कोठीभार थाने18,ठूठीबारी थाने18- सहित जिले में कुल168 लोगों के विरुद्ध धारा 34 व290 आईपीसी के तहत कानूनी कार्यवाही की गई-
रफ्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-