महराजगंज-ज्योतिमा हॉस्पिटल पनियरा में ड्रग विभाग का छापा-बड़ी मात्रा में अवैध प्रतिबंधित दवाएं बरामद.
1 min readब्रेकिंग न्यूज़-पनियरा महाराजगंज-
रफ्तार इंडिया न्यूज़-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-गुरुचरण प्रजापति-महराजगंज-
ज्योतिमा हॉस्पिटल पनियरा में ड्रग विभाग का छापा,बड़ी मात्रा में सरकारी दवाओं का जखीरा हुआ बरामद,ड्रग विभाग की टीम मौके पर जांच पड़ताल में जुटी हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं कर्मचारी सहित हुए फरार.
आपको बताते चले कि ड्रग विभाग ने छापेमारी में नशीली दवाइयों एवं अवैध सरकारी खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य विभाग लखनऊ को शिकायत की गई थी.
जिसमें आज मंडलीय टीम द्वारा छापेमारी कर अवैध रूप से दवा एवं अन्य नशीली दवाइयों के नमूने स्वास्थ्य विभाग कि टीम जांच के लिए अपने साथ ले गई।
ज्योतिमा-हॉस्पिटल पनियरा में अवैध दवाओं को बेचने एवं अवैध अल्ट्रासाउंड तथा लिंग परीक्षण करने के भी गंभीर आरोपों की शिकायत के बाद आज शनिवार को ड्रग विभाग की टीम की आँख खुली और कार्यवाही में जुट गई-
रफ्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-