नौतनवा बॉर्डर एरिए में छापेमारी कर पुलिस ने आईबी एवं रॉ के फ़र्जी आईकार्ड सहित तीन संदिग्ध व्यक्तियों को किया गिरफ्तार-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज़ महराजगंज-
महराजगंज बॉर्डर एरिया में तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने होटल पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है-
आपको बताते चलें कि बीते 1 हफ्ते भी नहीं हुए गोरखनाथ मंदिर में बड़े कारनामे को अंजाम देने के लिए मुर्तुजा नाम के व्यक्ति ने पुलिस पर ही प्रहार कर डाला था-
वारदात को गंभीरता से देखते हुए महराजगंज एवं गोरखपुर पुलिस बॉर्डर एरिया में चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रख रही थी-
और संदिग्ध को चिन्हाकित कर व्यक्तियों को जांचपड़ताल एवं पूछताछ कर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाय जा रहा था-
वही बीती रात को नेपाल व महराजगंज के नौतनवा बॉर्डर एरिया में एक होटल में मुखबिर की सूचना पर महराजगंज नौतनवा पुलिस ने दबिश डाला जिसमें तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से आईबी एवं रॉ की फर्जी आईडी एवं मानचित्र पुलिस ने बरामद किया है-
जिससे सुरक्षा एजेंसियों की कई टीम संदिग्धों से पूछताछ में जुटी हुई है गौरतलब है कि पिछले हफ़्ते को मुर्तुज़ा नाम के व्यक्ति ने सुरक्षा में तैनात गोरखनाथ पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया था-
जिससे इंडो नेपाल बॉर्डर पर 84 किलोमीटर सीमा पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया था-जिसके बाद बॉर्डर एरिया में पुलिस के जवान ने आसपास के गेस्ट हाउस और होटलों की जांच पड़ताल करना शुरू कर दिए थे.इस संबंध में थाना प्रभारी नौतनवा राजेश पांडे से रफ्तार इंडिया न्यूज़-से मामले में जानकारी प्राप्त करने के लिए पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि आईबी और रॉ का फर्जी आईकार्ड भी बराबर उनके पास से हुआ है पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही है जांच पड़ताल पूरा हो जाने के बाद संदिग्ध व्यक्तियो के ऊपर क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी-
रफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-