गोरखपुर पासपोर्ट सेवा केंद्र पर अब प्रतिदिन 1000 आवेदक ले सकेंगे अपाइन्मेंट-
1 min read
रफ्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
ब्यूरो रिपोर्ट-गोरखपुर-
गोरखपुर पासपोर्ट सेवा केंद्र पर अब प्रतिदिन 1000 आवेदक ले सकेंगे अपाइन्मेंट-
क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ ने नार्मल आवेदन में 75 और तत्काल में 25 अपाइन्मेंट बढ़ाये-
गोरखपुर। पासपोर्ट की बढ़ती मांग के फलस्वरुप गोरखपुर केंद्र पर अब आवेदनों की संख्या बढ़ा दी गई है। गोरखपुर में अब प्रतिदिन एक हज़ार आवेदकों की प्रोसेसिग होगी।
इसके अलावा पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ से कुछ आंकड़े भी जारी किए गए हैं।
मार्च 2022 में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ में पासपोर्ट संबंधी सेवाओं के लिए कुल 60590 आवेदन प्राप्त हुए तथा इस माह कार्यालय ने ₹99520440 का राजस्व अर्जित किया जो मार्च 2021 की तुलना में लगभग दुगुना है । मार्च 2021 में प्राप्त आवेदनों की संख्या 35378 थी तथा ₹5994800 का राजस्व अर्जित किया गया था।
वर्ष 2021 में पासपोर्ट एवं संबंधित सेवाओं हेतु कुल 465197 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें कुल 428414 पासपोर्ट एवं संबंधित दस्तावेज जारी किए गए। कार्यालय ने वर्ष 2021 में कुल ₹771410884 का राजस्व अर्जित किया। यह जानकारी क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी कनिष्क शर्मा ने दी ।
उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ नागरिकों के लिए पासपोर्ट सेवा को सुलभ पारदर्शी विश्वसनीय एवं सुव्यवस्थित बनाने के प्रति सदैव प्रयत्नशील है तथा इसी क्रम में पासपोर्ट आवेदकों की सुविधा के लिए मार्च 2022 में कार्यालय द्वारा लंबित फाइलों के निस्तारण हेतु एक विशेष अभियान भी चलाया गया ।
पासपोर्ट आवेदकों की सुविधा के लिए कार्यालय द्वारा विशेष अभियान के दौरान पासपोर्ट सेवा केंद्र गोरखपुर में नार्मल 75 जबकि तत्काल 25 अपाइन्मेंट बढ़ाये गए हैं।
आपको बता दें कि इस तरह गोरखपुर में नॉरमल 650 तत्काल के 75 और पीसीसी के 275 अपॉइंटमेंट प्रतिदिन दिए जा रहे हैं । कुल मिलाकर गोरखपुर में पासपोर्ट अपॉइंटमेंट की कुल संख्या 1000 पहुंच गई है।
रफ्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-