महराजगंज-हिरन को कुत्तों का शिकार होने से ग्रामीणों की मदद से बचाया गया-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज़ महाराजगंज-
महराजगंज-पनियरा
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट पत्रकार-गुरुचरण प्रजापति-महराजगंज-
पनियरा क्षेत्र के ग्राम सभासूचितपुर बघौना में एक भटक कर आए हुए हिरण को कुत्तों ने किया लहूलुहान-
आपको बताते चलें कि आज सुबह सोमवार गर्मी बढ़ते ही प्यास से बेहाल जंगली जानवर गांव की तरफ रुख करने लगे हैं।
सोमवार को सुबह तड़के पानी की तलाश में गांव पहुंचे हिरन को कुत्तों ने घेरकर दबोच लिया। कुत्ते के हमले से घायल हिरन जान बचाने के लिए गाँव में घुस गया।
ग्रामप्रधान की सूझबूझ से ग्रामीणों की मदद से कुत्तों को भगाकर हिरन की जान बचाई। जिसकी सूचना सुबह ही वन विभाग की टीम को दे दिया गया है-
रफ्तार इंडिया न्यूज़ सम्वाददाता से ग्रामप्रधान सूचितपुर बघौना श्रीनिवास ने बताया कि आज सोमवार को सुबह तक़रीबन छः बजे के आसपास पानी की तलाश में भटक रहा हिरन गांव के पास पहुंच गया। इस दौरान मौजूद कुत्तों ने हिरन को घेर लिया और उसे नोचने-काटने लगे। हिरन जान बचाने के लिए गाँव में घुस गया। हल्ला सुन कर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कुत्तों को लाठी-डंडे से मारकर भगाकर हिरन की जान बचाई-
घायल हिरन की सूचना वन विभाग पकड़ी को दी गई.
मौक़े पर पहुंचे पकड़ी वन विभाग की टीम हिरन को रेंज पकड़ी ले गई।
रफ्तार इंडिया न्यूज़ सम्वाददाता से पूछने पर रेंजर पकड़ी ने बताया कि घायल हिरन को रेंज में ही रख कर उसका इलाज कराया जा रहा है। ठीक होने पर उसे वापस जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
रफ्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-