एसपी सिटी को एसपी संतकबीरनगर बनाए जाने पर डीआईजी एसएसपी व राजपत्रित अधिकारियों ने दिया विदाई-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
एसपी सिटी को एसपी संतकबीरनगर बनाए जाने पर डीआईजी एसएसपी व राजपत्रित अधिकारियों ने दिया विदाई-
गोरखपुर। 2016 बैच यूपी केडर आईपीएस अधिकारी मृदुल भाषी सरल स्वभाव के धनी पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार को शासन द्वारा पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर बनाए जाने पर पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में डीआईजी रेंज व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा विदाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना किया। पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार का जनपद गोरखपुर से पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीर नगर नियुक्त होने पर रिजर्व पुलिस लाइन गोरखपुर स्थित व्हाईट हाऊस में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज गोरखपुर जे रविंद्र गौड़ तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा द्वारा सोनम कुमार को जनपद गोरखपुर में अपना अतुलनीय योगदान दिए जाने के उपलक्ष में बधाई देते हुए,उन्हे उपहार देकर पद भार ग्रहण करने हेतु शुभकामनाएं दी गयी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की गयी.श्री कुमार सितंबर 2020 को अपर पुलिस अधीक्षक बनाए जाने के बाद शासन द्वारा 2 अक्टूबर 2020 को गोरखपुर में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर शासन द्वारा भेजा गया जिनके द्वारा पुलिस अधीक्षक लाइन आईजीआरएस सीसीटीएनएस का कुशलता पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन कर हुये कार्य किया जा रहा था शासन द्वारा 2 दिसंबर 2020 को पुलिस अधीक्षक नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई श्री सोनम द्वारा शहर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखा गया मुख्यमंत्री का गृह जनपद होने के कारण वीआईपी मूवमेंट को सकुशल संपन्न कराया गया गोरखपुर में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों में भीड़ को नियंत्रण करने के लिए ऐप द्वारा निगरानी करते हुये राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार का भीड नहीं लगने दिया गया अपने द्वारा बनाये गए एप के द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने में विशेष योगदान दिया साथ में ही पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव को कुशलता पूर्वक संपन्न कराया गया श्री सोनम द्वारा बैरियर चेकिंग ऐप जो टाइम कंट्रोल में सहयोग मिला डीडीएमएस ऐप (डायनामिक ड्यूटी मैनेजमेंट सिस्टम)जो वीआइपी ड्यूटी कानून व्यवस्था व ट्रैफिक ड्यूटी एव स्विफ्ट ऐप जो महिला संबंधित अपराध साक्ष संग्रह और त्वरित अनावरणम में काफी सहायक रहा पूर्व में हुए सामान्य विधानसभा 2022 चुनाव में ई इलेक्शन 2022 ऐप से गैर जनपद से आए हुए पुलिस बल को अपने ड्यूटी स्थल पर ड्यूटी पर पहुंचने में काफी सहायक रहा जिसका शासन स्तर से भी काफी सराहना की गई श्री कुमार गोरखपुर आने से पहले लखनऊ मुरादाबाद में अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया किया था आज विदाई समारोह में अधिकारियों ने श्री कुमार के कार्यों की सराहना करते हुए गमगीन आंखों से विदाई दीया जो सदैव यादगार रहेगा विदाई समारोह में प्रमुख रूप से डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंद्र गौड़ एसएसपी डॉ विपिन ताडा एसपी ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह एसपी दक्षिणी अरुण कुमार सिंह एसपी उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी एसपी क्राइम श्रीमती इंदू प्रभा सिंह एसपी मंदिर लाल भरत पाल क्षेत्राधिकारी कैंट श्यामदेव क्षेत्राधिकारी कोतवाली विमल कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह क्षेत्राधिकारी एलआईयू राहुल पंकज क्षेत्राधिकारी लाइन प्रशाली गंगवार क्षेत्राधिकारी मंदिर अशोक शुक्ला सहित शहर सर्किल के थाना प्रभारी एसपी सिटी कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-