अपर आयुक्तगणों ने सदर तहसील का किया औचक निरीक्षण-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
अपर आयुक्तगणों ने सदर तहसील का किया औचक मुवायना-
गोरखपुर। मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी के निर्देशन पर सदर तहसील का अपर आयुक्त प्रशासन,अपर आयुक्त न्यायिक, अपर आयुक्त राजस्व ने औचक मुवायना किया सदर तहसील के सभी कोर्ट पत्रावलिओ का बारी-बारी मुवायना किया गया। अपर आयुक्त प्रशासन अजय कांत सैनी ने सदर तहसील कोर्ट पत्रावलियो का मुवायना किया। अपर आयुक्त प्रशासन अजय कांत सैनी ने बताया कि सदर तहसील में प्रतिदिन कम से कम 500 के आसपास दाखिल खारिज सहित अन्य मुकदमों का दाखिला होना चाहिए जैसा रजिस्ट्री होता है,उसी हिसाब से प्रतिदिन कम से कम 500 के आसपास पत्रावलिओं का निस्तारण होना चाहिए लेकिन कुछ दलालों के द्वारा अविवादित फाइलों को विवादित करते हुए आपत्तियां दाखिल कर देते है, फिर उस फाइल में मैनेज करने का कार्य दलालों द्वारा किया जाता है,लेकिन सक्षम अधिकारी को जानकारी कानो कान नहीं हो पाता है कि उपरोक्त फाइलों में आपत्ति दलालों द्वारा दाखिल किया गया है या वास्तविक रूप से पीड़ित व्यक्ति द्वारा आपत्ती किया गया है अधिकतर फाइलों में दलालों द्वारा ही आपत्तियां दाखिल की जाती हैं जिससे दाखिल खारिज कराने वाला व्यक्ति इधर-उधर परेशान होता है फिर दलालों द्वारा मैंनेज करने का कार्य किया जाता है इसलिए कोर्ट में लंबित फाइलों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जाती है और पत्रावली का निस्तारण समय से नहीं हो पाता है जो कि नियमित दाखिल खारिज के मामले में 45 दिन के अंदर निस्तारण हो जाना चाहिए अगर विवादित मामला है तो 90 दिन के अंदर निस्तारण हो जाना चाहिए कंडोलेंस सहित अन्य सार्वजनिक छुट्टियां के वजह से वर्षों तक मवक्किल अधिवक्ताओं व कोर्ट का चक्कर लगाता रहता है और कोर्ट में लंबित फाइलों का भार बढ़ता है व फाइलों का अंबार लग जाता हैं। जिसका निस्तारण जल्द से जल्द होना चाहिए जिससे वादी को न्याय संगत न्याय जल्द से जल्द मिल सके ।अपर आयुक्त ने तहसील कार्यालय का बारिकी से निरीक्षण करके सभी को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा शिकायत निस्तारण रजिस्टर भी देखे, जहां वह संतुष्ट दिखाई दिए। तहसील कार्यालय में अभिलेख आदि का रखरखाव की स्थिति सही मिली है। तहसील कर्मचारियों की कार्यशैली से संतुष्ट दिखाई दिए। तहसील में सफाई व्यवस्था दुरुस्त पाया गया अभिलेखों का रखरखाव बेहतर तरीके से किया गया था। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त प्रशासन अजय कांत सैनी अपर आयुक्त विंध्यवासिनी राय अपर आयुक्त रतीभान अपने सहयोगियों के साथ मौजूद रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-