महराजगंज-नर्तकी के साथ नकली पिस्टल लगाकर ठुमका लगाना युवक को पड़ा महंगा-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पुरन्दपुर-महराजगंज-
महराजगंज पुरंदरपुर-मनचले युवक को आर्केस्ट्रा में नर्तकी के साथ कमर में नकली पिस्टल लगाकर डांस करना पड़ा महंगा-
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में आए आर्केस्ट्रा में एक व्यक्ति द्वारा कमर में नकली पिस्टल खोंसकर नर्तकी के साथ डांस करने का वीडियो वायरल होने पर पुरन्दपुर पुलिस ने सक्रियता सीखाते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया-
मनचले युवक की ठुमका लगाने वाले वीडियो जांचपड़ताल करते हुए तलाश शुरू कर दी सूचना पाते ही मनचले लड़के ने दो-दिन तक पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर इधर-उधर लुका छिपी खेल रहा था.
लेकिन पुरंदरपुर पुलिस की सूझबूझ से आज बुधवार को पुरंदरपुर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया युवक ने फिलिप कार्ड के माध्यम से नकली पिस्टल परचेज किया था.
वही पुरंदरपुर पुलिस ने धारा 151 के तहत एवं दहशत फैलाने को लेकर कानूनी धारा में निरूद्ध कर कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई है.
रफ्तार इंडिया न्यूज़ महराजगंज-*