700,जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज-फिरोजाबाद-
डेस्क समाचार-लखनऊ-
फिरोजाबाद में जीआरपी ने कारतूसों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को टूंडला रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 700 कारतूस बरामद हुए हैं। बरामद कारतूस 315 व.32 बोर के हैं। कारतूसों को अमरोहा से लाकर बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस तस्करों से जुड़े लोगों की तलाश में जुटी है।
एसपी जीआरपी मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि जीआरपी की टीम शुक्रवार को टूंडला रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी। प्लेटफार्म संख्या सात पर चेकिंग के दौरान टीम की नजर दो संदिग्ध युवकों पर पड़ी,जो कंधे पर बैग लटकाए हुए थे। दोनों युवक बैग के वजन के कारण काफी परेशान दिखाई दे रहे थे।
शक होने पर टीम ने उन्हें रोका गया तो दोनों ने भागने का प्रयास किया। पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों युवक सगे भाई है। एक ने अपना नाम शादाब और दूसरे ने फैजान उर्फ सुल्तान बताया। ये दोनों थाना लाइनपार क्षेत्र की लेवर कॉलोनी वेस्ट ग्लास कम्पाउंड के दतौची कलां में रहते हैं।
आरोपी शादाब है दिव्यांग दोनों के बैग की तलाशी ली गई तो जीआरपी के होश उड़ गए। बैगों से 315 बोर के 500 और.32 बोर के 200 कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दोनों फिरोजाबाद और अमरोहा से कारतूस खरीदकर बिहार और यूपी के विभिन्न जिलों में सप्लाई किया करते थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शादाब दिव्यांग है,लेकिन काफी शातिर किस्म का अपराधी है। दिव्यांग होने के कारण उस पर कोई शक भी नहीं करता था जिसका फायदा उठा रहा था।
अब तक हजारों कारतूस बेचे
पुलिस गिरफ्त में आए तस्कर शादाब व फैजान ने बताया कि वो फिरोजाबाद,अमरोहा व अन्य स्थानों से डिमांड के मुताबिक कारतूसों की खरीदारी करते हैं। वो 175 से 180 रुपये प्रति कारतूस खरीदते थे और 225 से 250 रुपए में बेच देते थे। अब तक दोनों उत्तर प्रदेश और बिहार में हजारों कारतूस सप्लाई कर चुके हैं।
कारतूस तस्करी के पीछे कहीं साजिश तो नहीं
एसपी जीआरपी मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। कुछ कड़ियां हाथ लगी हैं। जिससे कारतूस सप्लाई की असलियत सामने आएगी। इतनी भारी मात्रा में कारतूसों की बरामदगी से बड़ी साजिश से भी इंकार नहीं किया जा सकता। पूरे मामले की जल्द ही जानकारी हो जाएगी। पुलिस टीम अपने कार्य में लगी हुई है।
रफ्तार इंडिया न्यूज़-अमरोहा-