नरेगा मजदूरी न मिलने पर मजदूरों ने खंड विकास अधिकारी को सौंपा शिकायती पत्र
1 min readसंवाददाता पनियरा महाराजगंज
विकासखंड पनियरा के गोनहा में करीब 50 मजदूरों ने नरेगा की मजदूरी न मिलने से आहत होकर आज खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है आपको बता दें पनियरा के गोनहा निवासी छोटेलाल, रामअवध के साथ-साथ तमाम मजदूरों ने बताया कि 8 माह से ग्राम सभा में कई चरणों में मजदूरी किया और मजदूरी का पैसा अब तक उनके खाते में नहीं आया है जबकि सरकारी कागजों में सभी मजदूरों को मजदूरी दे दी गई है मजदूरों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान,पंचायत मित्र और सेक्रेटरी के मिलीभगत से उनके मजदूरी का पैसा अब तक उनके खाते में नहीं भेजा गया
मजदूरों ने बताया कि ग्राम प्रधान और पंचायत मित्र मिलकर उनके पैसे को गबन कर रहे हैं और कहते हैं कि मजदूरी का पैसा खाते में चला गया है जबकि मजदूर कई महीनों से लगातार बैंक और अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं मजदूरों ने इन सभी के कार्यों से तंग आकर भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव राम आशीष से भी मजदूरी दिलवाने के लिए न्याय की अपील की है मजदूरों में ज्यादातर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता भी हैं जिसको देखते हुए भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव रामाशीष ने आज खंड विकास अधिकारी को मजदूरों को भुगतान करवाने के लिए पत्र भी लिखा है भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव ने बताया कि अगर जल्द से जल्द मजदूरों का भुगतान नहीं होता है तो वे जिले पर उच्चाधिकारियों के कार्यालय के सामने धरने पर बैठेंगे और वृहद आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान व जिम्मेदार लोगों की होगी