एसपी महराजगंज-ने बरगदवा थाने के थानेदार साहब को किए लाइन हाज़िर-
1 min readमहाराजगंज-रफ़्तार इंडिया न्यूज़-
बरगदवा थाना अध्यक्ष के ऊपर एसपी महराजगंज का चला चाबुक-तत्काल प्रभाव से एसपी डॉ.कौतुभ्ब ने बरगदवा थाने के प्रभारी अजीत कुमार को किया लाइन हाजिर-
Mon,09 May 2022 05:51 PM
महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-गुरुचरण प्रजापति-महराजगंज-
एसपी डॉ.कौस्तुभ ने बरगदवा थानाध्यक्ष अजीत कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। यह कार्रवाई महिलाओं से जुड़े मामले में केस न दर्ज करने के आरोप में की गई है। शिकायत पर एसपी ने जांच कराई। जांच में केस दर्ज करने में हीलाहवाली का मामला सामने आया।
आपको बताते चलें कि पुलिस कार्यालय के मुताबिक बरगदवा थाना में महिलाओं से जुड़े अपराध में केस दर्ज करने नहीं करने की शिकायत आ रही थी। इससे महिला फरियादी अपनी शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचने लगीं।
महिलाओं से जुड़े कई शिकायत बरगदवा थाना से देख एसपी ने जांच का आदेश दिया था-
जांच रिपोर्ट के बाद तत्काल प्रभाव से बरगदवा थानाध्यक्ष अजीत कुमार को लाइन हाजिर कर दिया।
(बरगदवा एसओ अजीत कुमार का फाइल फोटो)
एसओ बरगदवा पर लगे आरोप-
आपको बताते चलें कि बीते 29 अप्रैल को बरगदवा के एक गांव में बारात आई थी कि जयमाल स्टेज़ पर दूल्हा-दुल्हन द्वारा वर माला का रस्म पूरा किया जा रहा था कि अचानक एक मनचले युवक ने स्टेज़ पर चढ़कर दूल्हेको धक्का मार कर नीचे गिरा दिया-
जिसको देख मामले में घरवालों एवं बारातियों में कहा सुनी होने के बाद बारात वापस बैरंग लौट गई-
अगले दिन इस पूरे मामले में न्याय के लिए बरगदवा थाने में तहरीर दिया गया लेकिन बरगदवा थाने के एसओ ने वर्दी का धौस झाड़ते हुए उल्टे ही शिकायतकर्ता को ही उल्टे मुक़दमा दर्ज कर जेल भेजने की बात कहते हुए मामले को टालते रहे-
पीड़िता लड़की के पिता ने थक हार कर महराजगंज-एसपी डॉ.कौतुभ को जनपद एसपी कार्यालय पर पहुंच कर सारी आपबीती सुनाई तो एसपी ने तत्काल इस मामले में जांच के आदेश दे दिए-
जांच रिपोर्ट सही पाए जाने पर एसपी महराजगंज एसपी ने तत्काल प्रभाव एसओ बरगदवा को लाइन हाज़िर कर दिया-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-