शिक्षकों के बहकावे में आकर विद्यार्थियों ने किया एबीवीपी कार्यकर्ता पर प्राणघात हमला-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
ब्यूरों-रिपोर्ट-गोरखपुर-
शिक्षकों के बहकावे में आकर विद्यार्थियों ने किया एबीवीपी कार्यकर्ता पर हमला-
कार्यकर्ताओं ने की निलंबन की मांग
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में विगत 14 मई को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम में पोर्नस्टार को बुलाये जाने के विरुद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कुलपति जे पी पांडेय को ज्ञापन देने आए थे किंतु छात्र क्रियाकलाप परिषद के अध्यक्ष प्रो बी के पांडेय,विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ.अभिजीत मिश्रा व अन्य कुछ शिक्षकों द्वारा सुनियोजित ढंग से छात्रों को भड़का कर 300 से अधिक की संख्या में प्रशासनिक भवन के बाहर एकत्रित कर लिया गया था। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जब कुलपति कक्ष में प्रवेश कर रहे थे तब भी उक्त शिक्षकों द्वारा बुलाए गए कुछ विद्यार्थी वहां पहले से उपस्थित थे। कार्यकर्ता कुलपति प्रो जे पी पांडेय से उनके कक्ष में उक्त विषय के संदर्भ में वार्ता कर रहे थे। उस दौरान ही विलंब से आए कार्यकर्ता सुयश पांडेय जोकि प्रशासनिक भवन के रिसेप्शन पर बैठे थे,से परिचय पूछकर वहां उपस्थित सैकड़ों विद्यार्थियों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया,जिस पर वह बुरी तरीके से घायल हो गए तथा उनका सर फट गया। वहां उपस्थित विद्यार्थियों द्वारा कार्यकर्ताओं के वाहन को भी कुचल दिया गया।जानकारी के उपरांत अंदर कक्ष में कुलपति से वार्ता कर रहे कार्यकर्ता बाहर निकले तो उपरोक्त शिक्षकों के भड़काने पर विद्यार्थी उन कार्यकर्ताओं पर भी रॉड,बांस,डंडे आदि से हमला कर दिया, जिसमें महानगर मंत्री प्रशांत त्रिपाठी,प्रभात राय व सागर सागर कसेरा को भी गंभीर चोटें आईं है। महानगर मंत्री प्रशांत त्रिपाठी का मोबाइल भी उन विद्यार्थियों द्वारा छीन लिया गया। इस घटना के उपरांत छात्र क्रियाकलाप परिषद के अध्यक्ष प्रो बी के पांडेय,विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ.अभिजीत मिश्रा व अन्य शिक्षक जो भी इस गतिविधि में लिप्त शिक्षकों को तत्काल निलंबित करने तथा दोषी छात्रों पर कार्रवाई की मांग कुलपति व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर की गयी है।
प्रांत मंत्री सौरभ गौड़ ने कहा कि विश्वविद्यालय संस्कार व ज्ञान का सबसे बड़ा केंद्र होता है किंतु मदन मोहन मालवीय जी के नाम पर स्थापित इस विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अभद्र व अश्लील कॉमेडी करने वाले को बुलाया जाता है तो कभी पोर्न स्टार को बुलाया जाता है। अम्बेडकर जयंती पर सेमिनार में परंपरा व संस्कृति को गाली देने वाले अतिथि को बुलाकर भाषण कराया जाता है। परिसर में आय दिन शराब पीते हुए शिक्षक व विद्यार्थी दिखाई देते हैं।
परिषद का मानना है कि इस प्रकार की गतिविधियों को विश्वविद्यालय परिसर में कतई आयोजित नहीं किया जाना चाहिए जिससे आज का विद्यार्थी दिग्भ्रमित हो। इस बात की मांग को लेकर हम कुलपति से वार्ता का ज्ञापन देने गए थे किंतु वहां छात्र क्रियाकलाप परिषद के अध्यक्ष प्रो बी के पांडेय,जनसंपर्क अधिकारी डॉ.अभिजीत मिश्रा व अन्य शिक्षकों के बहकावे पर कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया गया जो कतई क्षम्य नहीं है। उक्त शिक्षकों का निलंबन न होने पर परिषद बड़े स्तर पर आंदोलन को बाध्य होगी।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-