डीज़ल,पेट्रोल के दामों में दिरावत-94.98रु. पेट्रोल व,86.80 डीज़ल रु.प्रतिलीटर हुआ-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-डेस्क-दिल्ली-
पब्लिस-जर्नलिस्ट-गुरूचरण प्रजापति-उत्तर प्रदेश-
Sat-21/05-2022-09:01-PM
Petrol Diesel Price Today-RIN-News up-
पेट्रोल 106.64 से 94.98 रुपये तथा डीजल 98.62 से 86.80 रुपये प्रतिलीटर हुआ-
महंगाई के बीच पेट्रोल व डीजल को लेकर राहत भरी खबर है। उत्पाद शुल्क घटने से पेट्रोल व डीजल के दामों में काफ़ी गिरावट आई है। पेट्रोल 9.50 रुपये प्रतिलीटर तथा डीजल 7 रुपये प्रतिलीटर सस्ता हो गया है। शनिवार को शहर में पेट्रोल व डीजल के नए दाम लागू नहीं किए गए। यह रविवार से लागू होंगे हालांकि संभावित रूप से शहर में पेट्रोल के दाम 95.46 रुपये तथा डीजल के दाम 89.54 रुपये प्रतिलीटर हो गए हैं। अभी तक पेट्रोल 104.96 रुपये तथा डीजल 96.54 रुपये प्रतिलीटर बिक रहा था।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-डेस्क-समाचार-
स्वामी परेशान थे। पेट्रोल व डीजल के दामों को लेकर प्रदर्शन भी होने लगे थे। अब उत्पाद शुल्क घटने के बाद इनके दामों में एक बार कमी आ गई है। पेट्रोल एंड एचडीएस डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमशंकर मिश्रा का कहना है कि पेट्रोलियम कंपनियां सुबह छह बजे तक पेट्रोल व डीजल के दाम निर्धारित करती है। यह आटोमेटिक पेट्रोल पंपों पर लगी मशीनों पर आ जाते है। उत्पाद शुल्क घटने से पेट्रोल व डीजल के दामों में कमी की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि अचानक पेट्रोल व डीजल के दामों मेें अधिक कमी करने से पेट्रोल पंपों पर स्टाक रहने से डीलर्स को नुकसान उठाना पड़ता है। जिस तरह पेट्रोल व डीजल के दाम धीरे-धीरे बढ़ाए जाते हैं,उसी तरह घटाना भी चाहिए।
R.India News-
उत्पाद शुल्क घटने से पिछले वर्ष नवंबर में भी पेट्रोल व डीजल के दामों में गिरावट आई थी-
पिछले वर्ष नवंबर में भी कम,किए गए थे दाम-
पिछले वर्ष 3 नवंबर को पेट्रोल 106.64 रुपये प्रतिलीटर तथा डीजल 98.62 रुपये प्रतिलीटर था। 4 नवंबर को इनके दामों में कमी आई थी। 4 नवंबर को पेट्रोल 100.74 रुपये तथा डीजल 86.80 रुपये प्रतिलीटर हो गया। 5 नवंबर को इनके दामों में और कमी आई। पेट्रोल 94.98 रुपये तथा डीजल 86.52 रुपये प्रतिलीटर पहुंच गया। इस वर्ष 22 नवंबर को इनके दामों में वृद्धि होना शुरू हुई थी।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-