भुमि विवाद में ख़ूनी संघर्ष,एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत,थानाध्यक्ष निलंबित-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-पनियरा-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट पत्रकार-गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
10/06/2022-शुक्रवार-
महाराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर में आज शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष पटीदारों में कहा सुनी होते हुए खूनी संघर्ष हो गया-
भीषण ख़ूनी संघर्ष में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौक़े पर गंभीर चोट लगने से हो गई-
मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया
मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वही परिजनों का आरोप है कि जमीनी विवाद होने से पहले भी पनियरा पुलिस को सूचना देने के बावजूद भी मौके पर कोई पुलिस प्रशासन न पहुंचने से यह हादसा हुआ-
और पुलिस के द्वारा लापरवाही की गई है जिससे मारपीट में लगभग 50 वर्षीय संतोष सिंह की मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद पनियरा पुलिस आनन फानन में पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कार्यवाई में जुट गई है-
दरअसल पनियरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के रहने वाले विजय सिंह के भाई राजनेत सिंह अपनी जमीन दीपचंद सिंह को बेचे दिए थे.इसी जमीन पर विजय सिंह अपना कब्जा करना चाहते थे जिसको लेकर के आज शुक्रवार को दीपचंद के भाई संतोष सिंह और विजय सिंह के बीच मारपीट हो गई इस मारपीट के दौरान संतोष सिंह को गहरी चोट लगने के कारण मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है-मृतक के भाई सतेंद्र सिंह का आरोप है कि स्थानीय पुलिस के लापरवाही से ही उनके भाई की मौत हुई है ।वही पुलिस अधीक्षक डाक्टर कौस्तुभ को घटना के बारे में जानकारी पाते ही मामले में सच्चाई जानने के लिए तत्काल प्रभाव से क्षेत्राधिकारी को जांच सौंपी जांच के बाद पनियरा पुलिस की घोर लापरवाही को देखते हुए थानाध्यक्ष व एक उपनिरीक्षक व दो पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया-विभागीय कार्यवाही में जुट गए-
रफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-