यूपी-आजमगढ़-रामपुर,लोकसभा उपचुनाव प्रचार में बीजेपी ने झोंकी ताकत-
1 min read
रफ्तार इंडिया न्यूज़ आजमगढ़-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-गुरूचरण प्रजापति-रफ़्तार इंडिया न्यूज़-आजमगढ़-यूपी-
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बहुमत से जीत के बाद अब यूपी में बीजेपी ने अपनी नजरें आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव के सीटों पर टिका दी हैं।
भोजपुरी दुनिया के नायक कहे जाने वाले निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव ने आज आजमगढ़ में चुनावी प्रचार-प्रसार करने के लिए मशहूर महानगरी दशरथ गद्दी के महंत श्री बृजमोहन दास जी महाराज और भोजपुरी की दुनिया के हैंडसम हीरो क्रीश भैईया के साथ दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने अपने पक्ष में वोट मांगने व चुनाव प्रचार करते हुए आजमगढ़ के विभिन्न चौराहों व छेत्रों का भ्रमण किया जिसको देखते हुए आजमगढ़ के क्षेत्र वासियों के बीच उत्साह का माहौल व्याप्त दिखाई दिया आपको बताते चलें कि इन दिनों दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ आजमगढ़ में चुनाव प्रचार का बिगुल तेज कर दिया है-
।
वही लोकसभा उपचुनाव के प्रचार-प्रसार में सभी दलों के प्रत्याशी लगातार प्रत्याशी लगे हुए हैं.
लेकिन आजमगढ़ में दो प्रतिद्वदियों भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी में नेता बनाम भोजपुरी अभिनेता की करारी जंग छिड़ी हुई है.
एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी अपने कुनबे और नेताओं के साथ मैदान में पूरी दम-खम के साथ लगी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी प्रत्याशी और भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के समर्थन में पूरी भोजपुरी इंड्रस्टीज मैदान में है.
काटें के टक्कर को देखते हुए बीजेपी ने रामपुर में चुनाव प्रचार के लिए सुरेश खन्ना जबकि आजमगढ़ के लिए वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही को जिम्मेदारी सौंपी गई है-
सभी अपने-अपने प्रत्याशी जीत के दावे कर रहे है.वहीं बसपा प्रत्याशी शाह आलम अपने बूते चुनाव जीतने के दावे लगातार करते हुए नजर आ रहे हैं-
23 जून को होने वाले चुनाव में बीजेपी ने अपनी तरफ से पूरी ताकत झोंकने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है गौरतलब है कि सपा के लिए यह चुनाव यूपी विधानसभा में प्रमुख विपक्ष,यह किसी प्रतिष्ठा की लड़ाई नहीं है क्योंकि उसने 2019 में दोनों सीटों पर जीत हासिल की थी-जब भाजपा ने देश भर में लोकसभा चुनावों में जीत हासिल की थी-
हाल के विधानसभा चुनावों में भी,सपा ने आजमगढ़ में सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल की,जिसके बाद अब यह सीट सत्तारूढ़ भाजपा की प्राथमिकता सूची में है.
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-आजमगढ़-