यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में पनियरा के दिब्यप्रकाश शुक्ला को मिला गोल्ड मैडल
1 min readयू०पी० स्टेट राइफल एसोसिएशन के तत्वधान में दिनांक 03 जून से 07 जून 2022 तक मुज़्ज़फरनगर में आयोजित पंद्रहवां प्री – यू०पी० स्टेट शूटिंग कम्पटीशन में गोरखपुर शूटिंग अकैडमी (तारामंडल, गोरखपुर) के कुल 19 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिस में से 9 प्रतिभागियों ने मैडल प्राप्त करने में सफ़लता हासिल की ।जिन प्रतिभागियों ने मैडल प्राप्त किया है उनका नाम
ताबिश नेहाल ( 3 गोल्ड , 3 सिल्वर)
अखिल आनंद यादव ( 2 गोल्ड, 1 सिल्वर , 1 ब्रोंज)
दिव्य प्रकाश शुक्ला ( 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, 2 ब्रोंज)
आनंद सरकारी (1 गोल्ड)
शिवेंद्र त्रिपाठी ( 1 गोल्ड)
सोहम सेठ (1 सिल्वर)
हर्ष राय (1 सिल्वर)
सौरभ सिंह ( 1 ब्रोंज)
अशोक कुमार सहयोगी ( 1 ब्रोंज)
बता दे पनियरा के दिब्यप्रकाश शुक्ला पनियरा ब्लॉक के महुआवा शुक्ल के रहने वाले है दिव्य प्रकाश को मैडल मिलने से पनियरा के साथ साथ जिले का भी नाम रोशन हुआ और
इनकी सफलता पर वेद प्रकाश शुक्ल ब्लाक प्रमुख क्षेत्र पंचायत पनियरा एवम अध्यक्ष प्रमुख संघ जनपद महराजगंज ने इन सभी निशानेबाज़ों को एवं उनके परिवार को बधाई दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया