पनियरा को तहसील बनाने को लेकर आंदोलन तेज
1 min readमहाराजगंज पनियरा विधान सभा में आम आदमी पार्टी के द्वारा पनियरा को तहसील बनाओ संघर्ष समिति का निर्माण कर निकला गया पैदल यात्रा
पनियरा ब्लॉक से लेकर भौराबारी पुल तक पैदल मार्च निकालकर आम आदमी पार्टी के बैनर तले विधान सभा पनियरा के लोगो ने सरकार से मांग किया की पनियारा को जल्द तहसील बनाया जाय नहीं तो यह संघर्ष समिति लगातार आंदोलन करती रहेगी वही कार्यकर्ताओ ने यह भी कहा की 1987से ही पनियरा में तहसील बनाने की मांग की जा रही है लेकिन अभी तक पनियरा में तहसील नहीं बन पाया यहा के जनप्रतिनिधि हर बार चुनाव में यह मुद्दा जरूर उठाते है और चुनाव जीत जाने के बाद भूल जाते है इसलिए अब बिना देर किए पनियरा को जल्द से जल्द तहसील बनाया जाय जिससे यहाँ के लोगो को भी नजदीक तहसील होने का सुविधा मिल सके
वही इंजीनियर आकाश जायसवाल ने कहा एक-एक करके हम सभी विषयों पर आंदोलन करेंगे।
पनियारा विधानसभा की जनता के साथ बहुत अन्याय हुआ है।
आज ना ढंग का अस्पताल है ना ही स्कूल है। हर हफ्ते कोई न कोई ट्रांसफार्मर जलता है। और पावर कट होती है। यह आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक कि पनियरा में तहसील के कार्य सुनिश्चित ना हो जाए।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री अवधेश सिंह के नेतृत्व में, ई०आकाश जायसवाल के मार्गदर्शन में, जिलाध्यक्ष श्री पशुपतिनाथ गुप्ता जी के संरक्षण में जिला महासचिव केएम अग्रवाल जी, महाराजगंज विधानसभा अध्यक्ष सदर छोटेलाल खरवार जी, विधानसभा महासचिव संतोष सिंह, माइनॉरिटी प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष अमजद भाई , उप महासचिव जोगिंदर सिंह , विधानसभा माइनॉरिटी संगठन मंत्री संगठन मंत्रीअतहर खान जी श्री रामकेवल यादव जी प्रधानाचार्य, श्री रामनिवास सिंह जी ,श्री सद्दीक अली जी जिला शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शंभू शरण सप्तकुंज जी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला सचिव मोहम्मद दीन जी ,कमला प्रसाद राव जी हौशिल प्रसाद जी एवं सैकड़ों सम्मानित जनता जनार्दन की उपस्थिति में पद यात्रा जन जागरण किया गया।