पनियरा ई.का.(मन्नान खॉ विद्यालय) को यूपी बोर्ड से मिली अंग्रेजी माध्यम में मान्यता-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-
पनियरा ई.का.(मन्नान खॉ विद्यालय) को यूपी बोर्ड से मिली अंग्रेजी माध्यम में मान्यता-
पनियरा(महराजगंज)नगर पंचायत स्थित पनियरा इण्टरमीडिएट कालेज (मन्नान खाँ विद्यालय) को यू.पी.बोर्ड द्वारा कक्षा 6 से 12 तक अंग्रेजी माध्यम से कक्षा संचालित करने की अनुमति 5 जुलाई 2022 को मिल गयी है। उक्त आशय की जानकारी विद्यालय के प्रबंधक आफाक आलम उर्फ सैफ खाँ तथा प्रधानाचार्य आफताब आलम खाँ ने दिया।
उन्होंने बताया कि विद्यालय को इण्टर मानविकी,विज्ञान वर्ग में गणित,जीव विज्ञान व कामर्स की हिन्दी माध्यम से पहले से ही मान्यता यू.पी.बोर्ड द्वारा प्राप्त थी। कक्षा एल.के.जी.से कक्षा 5 तक पहले ही अंग्रेजी माध्यम से मान्यता प्राप्त थी ही प्रबंध तंत्र ने जनता के अंग्रेजी माध्यम के प्रति बढ़ते झुकाव को देखते हुए कक्षा 6 से 10 तक तथा 11-12 तक विज्ञान में गणित व जीव विज्ञान तथा कामर्स वर्ग में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने की वर्ष 2022-23 के सत्र से ही मान्यता विभाग द्वारा मिल गयी है। अब अंग्रेजी माध्यम में अपने पाल्यों को पढ़ाने के इच्छुक अभिभावकों को दूर नहीं भेजना पड़ेगा। विद्यालय में गरीब व अमीर सभी के बच्चे पढ़ लें इसके लिए पूरी स्वतंत्रता है कि जो हिन्दी माध्यम से पढ़ना चाहता है वह हिन्दी माध्यम से पढ़े और जो अंग्रेजी माध्यम से पढ़ना चाहता है वह अंग्रेजी माध्यम से पढ़े कम फीस में सभी पढ़ले ऐसी विद्यालय प्रबंधतंत्र की सोच है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-