गर्भवती महिला ने लगाई पड़ोसी पर बेरहमी से मारने-पीटने का आरोप-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-कैम्पिरगंज-गोरखपुर-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़ -रिपोर्टर-राममणी चौरसिया-
गर्भवती महिला ने लगाई,पड़ोसी पर घरमें घुस कर मारने-पीटने का गंभीर आरोप-
गोरखपुर,कैम्पियरगंज के स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम ठाकुरनगर के हतवा टोला निवासी सुमन पत्नी सत्यनारायण साहानी एवं उनके लड़के गोविंद,प्रदुम और पूरे परिवार को बुरी तरह मारा पीटा है-
पीड़िता ने बताया कि वह गर्भावस्था में है-
महिला ने कैम्पिरगंज थाना में प्रार्थना पत्र देकर उन्हें घर में घुसकर मारने-पीटने वाले पड़ोसी कपिल सहानी व उनके दो पुत्रों खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही करने की अपील कि है-
घटना बीते बृहस्पतिवार के दिन में तक़रीबन 3 बजे की है पीड़िता ने बताया कि पड़ोस के निवासी उपरोक्त लोगों ने घर में घुसकर खींच-खींच कर बुरी तरह मारा-पीटा-है
मामले में आज हमारे संवाददाता द्वारा पनियरा थाना प्रभारी से मामले में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है,मामले की जांच कर क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़….