दो दिन पहले पूजा करने गई नाबालिग़ युवती का शव रोहिन नदी में तैरते हुआ मिला-
1 min read महराजगंज,पनियरा-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-गुरुचरण प्रजापति-महराजगंज-
पनियरा-सोमवार को पूजा करने गई नाबालिक युवती का शव आज बुद्धवार को रोहिन नदी में मिला-
थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी का शव नरकटहां के पास रोहिन नदी में तैरता हुआ मिला है-
आपको बता दें कि पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी सोमवार की सुबह बांकी माता मंदिर में पूजा करने गई थी और घर वापस नहीं लौटी थी-
परिवार वालों ने काफ़ी खोजबीन के बाद पनियरा थाने में युवती के गायब होने की सूचना दी थी.
सहसा आज बुद्धवार को कुछ लोगों ने नरकटहां क्षेत्र में रोहिन नदी में तैरते हुए शव को देखा वह गोरखपुर जनपद के पीपीगंज क्षेत्र में पड़ता है पीपीगंज पुलिस के मुताबिक युवती के शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज दिया गया है और पनियरा थाने में सूचना देते हुए ग़ायब किशोरी की सूचना पनियरा थाने की आई थी उसी के आधार पर पनियरा पुलिस को सूचना दे दिया गया-
सूचना मिलने के बाद ग़ायब युवती के परिजनों को लेकर मेडिकल कॉलेज कॉलेज गोरखपुर पहुंच कर पहचान कराने को कहा गया-
पनियरा पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना देने के बाद शव की पहचान के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले गई.
परिजनों ने शव को देखते ही पहचान गए शव की पहचान के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया परिजनों ने युवती की हत्या की आशंका जाहिर किया है-
तहरीर के मुताबिक किशोरी कक्षा आठ की छात्रा थी-
सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर परिजनों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले जाकर पहचान कराई गई। परिजनों ने उसकी पहचान कर ली है-
अब आगे की कार्यवाही जाँच के बाद कि जाएगी-