तिरंगा पर सरकार की मंशा पूरा करने के लिए मन्नान खाँ विद्यालय में हुआ कार्यक्रम-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
तिरंगा पर सरकार की मंशा पूरा करने के लिए मन्नान खाँ विद्यालय में हुआ कार्यक्रम-
पनियरा (महराजगंज)-
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हर घर तिरंगा सरकार व विभाग के अभियान के
तहत शनिवार को पनियरा इंटर कालेज (मन्नान खाँ विद्यालय) में छात्र/छात्राओं द्वारा तिरंगा झंडा हाथ में लेकर भारत के नक्शा में मनमोहक अंदाज में कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उल्लेखनीय है कि स्ववतंत्रा दिवस की 75 वीं वर्षगांठ को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान चलाया है। ताकि इस बार का स्वतंत्रता दिवस एक रिकार्ड बना सके। इसके लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में सभी विभागो द्वारा जागरूकता अभियान तो चलाया हो जा रहा है। बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों में भी जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को 75 वीं वर्षगांठ पर हर घर में तिरंगा फहराने के लिए लगातार बैठक कर सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया। इस सम्बंध में अभी हाल ही में जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने गुगलमीट से मीटिंग कर स्ववित्त पोषित,राजकीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक कर विधिवत सरकार व विभाग की मंशा से अवगत कराकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया था। इसके अनुपालन में शनिवार को मन्नान खाँ विद्यालय में उक्त कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
विद्यालय के प्रबन्धक बोले-
विद्यालय के प्रबंधक आफाक आलम उर्फ सैफ खाँ ने छात्र/छात्राओं के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी की सराहना किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में,रामनरायन सिंह,जयनाथ प्रजापति,रामललित राय,जलालुद्दीन अंसारी, देवीदीन,इमरान,शिव नारायन वर्मा व सुनील गुप्ता आदि का सहयोग सराहनीय है ।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-