मासूम से दरिंदगी करने वाला अधेड़ शमसूल हक़ चढ़ा पुलिस के हत्थे-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-गुरुचरण प्रजापति-महराजगंज-
मदरसों के बारे में प्रचार किया जाता है कि मदरसों में बच्चों को संस्कार दिए जाते हैं,दीनी तालीम सिखाई जाती है. मदरसा को तालीम का पाक स्थल माना जाता है.लेकिन उसी मदरसे में अगर तक़रीबन 8 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार हो जाए तो कई सवाल उठने शुरू हो जाते हैं.
पूरा मामला-
महाराजगंज:सोनौली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक 8 साल की बच्ची के साथ सोमवार को दुष्कर्म का मामला सामने आया। मंगलवार को पुलिस ने मासूम से दरिंदगी के आरोपी 55 साल के अधेड़ को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक सोनौली में 8 साल की बच्ची के साथ बंद पड़े मदरसे में उसके ही पड़ोस में रहने वाले अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने बहला फुसलाकर कर नाबालिग़ मासूम के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया-सोनौली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार की सुबह खून से लथपथ हालत में बच्ची को पाया गया था-
मामले की जांच करने पर पता चला कि बच्ची के पड़ोस में रहने वाले अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने बंद मदरसे में घटना को अंजाम दिया।वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पुलिस की आंखों में धूल झोंक फरार चल रहा था।जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर परसा मलिक क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह बच्ची घर से किराने की दुकान पर सामान खरीदने के लिए जा रही थी। रास्ते में आरोपी 55 वर्षीय शमशुल हक ने बच्ची को बहला-फुसलाकर पास के बंद पड़े मदरसे में ले जाकर वारदात को अंजाम दिया।
वारदात के बाद बच्ची खून से लथपथ रोते हुए घर पहुंची घर पहुंचते ही उसकी हालत देखकर घरवालों को सारी बात समझने में देर नहीं लगी।उसके बाद परिजनों ने सोनौली कोतवाली के थाना अध्यक्ष महेंद्र यादव को पूरी घटना की जानकारी दी। सीओ नौतनवा अनुज कुमार सिंह व सोनौली थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल के बाद सीओ के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष सुनौली महेंद्र यादव परसा मलिक थाना अध्यक्ष गोरखनाथ सरोज ने आरोपी को दोपहर में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-